AB de Villiers On Virat Kohli: इस सीजन का आगाज रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए निराशाजनक रहा. अब तक आरसीबी को 3 मैचों में शिकस्त का सामना करना पड़ा है, लेकिन महज 1 मैच में जीत नसीब हुई है. अब रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के पूर्व बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने बताया कि आरसीबी को कहां काम करने की जरूरत है? एबी डिविलियर्स के मुताबिक, आरसीबी के सभी खिलाड़ियों को योगदान देना होगा. इसके अलावा मिडिल ओवर में विराट कोहली का क्रीज पर रहना अहम है.


'फाफ डु प्लेसी को जोखिम लेना चाहिए, लेकिन विराट कोहली...'


एबी डिविलियर्स ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा मुझे भरोसा है कि विराट कोहली अच्छा प्रदर्शन करेंगे, खासकर मिडिल ओवर्स में विराट कोहली का क्रीज पर टिके रहना जरूरी है. साथ ही पहले 6 ओवरों में विराट कोहली खेल का रुख बदलने की काबिलियत रखते हैं. वहीं, फाफ डु प्लेसी को जोखिम लेना चाहिए, लेकिन विराट कोहली को 15वें ओवर तक क्रीज पर रहना होगा. इसके अलावा रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बाकी खिलाड़ियों को अपना 100 फीसदी देना होगा. साथ ही अब तक सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के प्रदर्शन पर एबी डिविलियर्स ने अपनी बात रखी.


'मुझे उम्मीद है कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर...'


रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए सीजन की शुरूआत अच्छी नहीं रही, अब तक पहले 4 मैचों में 3 शिकस्त का सामना करना पड़ा है, लेकिन एबी डिविलियर्स का मानना है कि यह इतनी बुरी शुरूआत नहीं है. एबी डिविलियर्स ने कहा कि यह बहुत अच्छी शुरूआत नहीं है, लेकिन बहुत बुरी भी नहीं है. फिलहाल, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम बीच में है, इस टीम को 1-2 मैचों में जीत की दरकार है. मुझे उम्मीद है कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ऐसा करने में कामयाब रहेगी. बताते चलें कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 4 मैचों में 2 प्वॉइंट्स के साथ आठवें नंबर पर काबिज है.


ये भी पढ़ें-


IPL 2024: अब मुंबई इंडियंस की बदलेगी किस्मत! जल्द टीम के साथ जुड़ जाएंगे सूर्यकुमार यादव


Watch: जब फैंस ने कहा 'छोले-भटूरे' तो अपनी हंसी नहीं रोक पाए विराट कोहली, वायरल हुआ मजेदार रिएक्शन