Angkrish Raghuvanshi Coach Abhishek Nayar: कोलकाता नाइट राइडर्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 106 रनों के बड़े अंतर से हराया. इस मैच में डेब्यू करने वाले कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाड़ी अंगकृष रघुवंशी ने तूफानी पारी खेली. अंगकृष रघुवंशी ने 27 गेंदों पर 54 रन बना डाले. उन्होंने अपनी तूफानी पारी में 5 चौके और 3 छक्के जड़े, लेकिन क्या आप इस खिलाड़ी के बारे में जानते हैं? दरअसल, अंगकृष रघुवंशी की कहानी बेहद फिल्मी है. इस खिलाड़ी को टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर अभिषेक नायर ने तैयार किया है. अभिषेक नायर शुरूआती दिनों से ही अंगकृष रघुवंशी को कोचिंग दे रहे हैं.


'हम भाग्यशाली हैं कि मेरा बेटा अभिषेक नायर की कोचिंग में...'


भारत के लिए महज 3 इंटरनेशनल मैच खेलने वाले अभिषेक नायर ने अंगकृष रघुवंशी की प्रतिभा को पहचाना. इससे पहले अभिषेक नायर ने अंगकृष रघुवंशी आईपीएल डेब्यू कैप दिया. अभिषेक नायर कोलकाता नाइट राइडर्स के असिस्टेंट कोच हैं. वहीं, अंगकृष रघुवंशी के पिता ने कहा कि हम भाग्यशाली हैं कि मेरा बेटा अभिषेक नायर की कोचिंग में तैयार हुआ, अब उनके साथ एक ही टीम का हिस्सा है. इसके अलावा अंगकृष रघुवंशी ने अपनी शानदार पारी का श्रेय अभिषेक नायर को दिया.


'अभिषेक सर बचपन से ही मेरे पर मेहनत कर रहे हैं...'


अंगकृष रघुवंशी ने कहा कि मैं इस पारी को अपने कोच अभिषेक नायर और अपने साथियों और सहयोगी स्टाफ को डेडिकेट करना चाहूंगा. मैंने उनके साथ रहकर काफी कुछ सीखा. अभिषेक सर बचपन से ही मेरे पर मेहनत कर रहे हैं. बताते चलें कि दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ अंगकृष रघुवंशी ने तूफानी पारी खेलकर फैंस का ध्यान अपनी ओर खींचा. वहीं, इस मैच में अंगकृष रघुवंशी की टीम केकेआर ने दिल्ली कैपिटल्स को 106 रनों के बड़े अंतर से हराया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी केकेआर ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 272 रनों का स्कोर बनाया. जिसके जवाब में दिल्ली कैपिटल्स की टीम 17.2 ओवर में महज 166 रनों पर सिमट गई.


ये भी पढ़ें-


T20 World Cup 2024 Tickets: टीम इंडिया के फैंस के लिए गुड न्यूज, इन दो मुकाबलों के लिए खरीद सकेंगे एक्स्ट्रा टिकट


Rishabh Pant Fined: हार के बाद ऋषभ पंत को एक और झटका, लगा 24 लाख रुपए का जुर्माना