Suryakumar Yadav Comeback: मुंबई इंडियंस के लिए सीजन की शुरूआत निराशाजनक रही. हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस को लगातार तीन मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. अब मुंबई इंडियंस रविवार को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेलेगी. बहरहाल, इस मुकाबले से पहले हार्दिक पांड्या की टीम के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है. शुक्रवार को सूर्यकुमार यादव मुंबई इंडियंस टीम के साथ जुड़ जाएंगे. इससे पहले सूर्यकुमार यादव तीनों मैच का हिस्सा नहीं थे, लेकिन अब मुंबई इंडियंस मैनेजमेंट और फैंस के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है.


अब मुंबई इंडियंस की बदलेगी किस्मत!


बैंगलोर स्थित नेशनल क्रिकेट एकेडमी से सूर्यकुमार यादव को क्लीयरेंस मिल गया है. लिहाजा, अब वह आईपीएल के आगामी मैचों में खेल पाएंगे. मुंबई इंडियंस बनाम दिल्ली कैपिटल्स मैच में सूर्यकुमार यादव का खेलना तय माना जा रहा है. लिहाजा, लगातार मैच हार रही मुंबई इंडियंस के लिए राहतभरी खबर है. अब तक मुबंई इंडियंस को गुजरात टाइटंस के अलावा सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा है.


अब तक ऐसा रहा है सूर्यकुमार यादव का आईपीएल करियर


सूर्यकुमार यादव के आईपीएल करियर पर नजर डालें तो अब तक 139 मुकाबले खेल चुके हैं. जिसमें इस खिलाड़ी ने 143.32 की स्ट्राइक रेट और 31.85 की एवरेज से 3249 रन बनाए हैं. आईपीएल में सूर्यकुमार यादव का बेस्ट स्कोर 103 रन है. जबकि इस तूफानी बल्लेबाज ने 21 बार पचास रनों का आंकड़ा पार किया है. वहीं, इसके अलावा आईसीसी टी20 रैंकिंग्स में सूर्यकुमार यादव दुनिया के नंबर-1 बल्लेबाज हैं. हालांकि, यह देखना मजेदार होगा कि आईपीएल में वापसी के बाद सूर्यकुमार यादव मुंबई इंडियंस मैनेजमेंट और फैंस की उम्मीदों पर खरे उतर पाते हैं या नहीं...


ये भी पढ़ें-


IPL: टीम इंडिया के फ्लॉप खिलाड़ी ने तैयार किया घातक बल्लेबाज, दिल्ली के खिलाफ कोहराम मचाने वाले अंगकृष की कहानी


T20 World Cup 2024 Tickets: टीम इंडिया के फैंस के लिए गुड न्यूज, इन दो मुकाबलों के लिए खरीद सकेंगे एक्स्ट्रा टिकट