AB de Villiers On Test Format: टेस्ट क्रिकेट के भविष्य पर लगातार सवाल उठ रहे हैं, लेकिन वनडे फॉर्मेट में भी इससे अछूता नहीं है. दरअसल, टेस्ट फॉर्मेट में फैंस की दिलचस्पी लगा कम हो रही है. इसके अलावा फैंस वनडे के बजाय टी20 फॉर्मेट देखना अधिक पसंद कर रहे हैं. वहीं, अब साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज एबी डिविलियर्स ने टेस्ट और वनडे फॉर्मेट के भविष्य पर अपनी बात रखी. एबी डिविलियर्स ने ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर कहा कि इस बात में कोई दोराय नहीं कि टेस्ट फॉर्मेट बेहद बुरे दौर से गुजर रहा है. यह क्रिकेट जगत के लिए शुभ संकेत नहीं हैं.


'खिलाड़ी, बोर्ड और कोच उस ओर रुख करेंगे जहां अधिक पैसा है...'


एबी डिविलियर्स का मानना है कि वनडे क्रिकेट और पूरा सिस्टम खुद को टी20 फॉर्मेट में ढ़ाल रहा है. एबी डिविलियर्स कहते हैं कि खिलाड़ी, बोर्ड और कोच उस ओर रुख करेंगे जहां अधिक पैसा है. आप उन्हें अपने परिवार के साथ भविष्य के बारे में सोचने के लिए दोषी नहीं ठहरा सकते, और हो भी यही रहा है... इसके अलावा एबी डिविलियर्स ने केपटाउन की पिच पर अपनी प्रतिक्रिया दी.


'केपटाउन की पिच में कोई परेशानी नहीं थी, पिच अच्छी थी'


पिछले दिनों भारत और साउथ अफ्रीका के बीच केपटाउन में टेस्ट खेला गया. यह टेस्ट दूसरे दिन ही खत्म हो गया. इसके बाद केपटाउन की पिच पर खूब सवाल उठे. लेकिन एबी डिविलियर्स का मानना है कि इस पिच में कोई परेशानी नहीं थी, पिच अच्छी थी. उन्होंने कहा कि मेरी राय में यह काफी स्टॉक-स्टैंडर्ड विकेट था. अगर आप पहले दिन का पहला सेशन बढ़िया खेल जाते तो फिर आपके लिए खेलना आसान हो जाता. साथ ही आपने देखा होगा कि जो बल्लेबाज अपने शॉट खेल रहे थे, उन्हें कोई परेशानी नहीं हो रही थी, वह आसानी से अपना शॉट खेल रहे थे.


ये भी पढ़ें-


David Warner: रिटायरमेंट के बाद डेविड वार्नर का फ्यूचर प्लान आया सामने, लेकिन पत्नी से लेंगे हरी झंडी


T20 World Cup: सौरव गांगुली की मांग- रोहित शर्मा को होना चाहिए कप्तान, विराट कोहली की हो वापसी