Big Bash League 2023-24 Out and Not Out Clash: क्या आपने कभी देखा है कि क्रीज़ के अंदर बैट होने के बावजूद भी बैटर को 'आउट' दिया गया हो? तो ऐसा हुआ है. दरअसल, इन दिनों खेले जा रहे बिग बैश लीग 2023-24 में बड़ा बवाल हो गया जब अंपायर ने 'नॉट आउट' को 'आउट' दे दिया. ये हैरतअंगेज़ वाक़या टूर्नामेंट के 28वें मैच में हुआ, जो मेलबर्न स्टार्स और सिडनी सिक्सर्स के बीच खेला गया. मुकाबले की दूसरी पारी के दौरान जब सिडनी सिक्सर्स के जोश फिलिप और जेम्स विंस पर बैटिंग के लिए क्रीज़ पर थे, तब अंपायर से बड़ी गलती हुई.
बीबीएल के आधिकारिक सोशल मीडिया के ज़रिए इस घटना का वीडियो शेयर किया गया. वीडियो में देखा जा सकता है कि मेलबर्न स्टार्स के इमाद वसीम ने सिडनी सिक्सर्स के जेम्स विंस को गेंद फेंकी, जिसे उन्होंने सीधा मारा और गेंद इमाद वसीम के हाथ से लगते हुए नॉन स्ट्राइकर एंड पर मौजूद स्टंप पर लगी, जिसके लिए मेलबर्न स्टार्स ने आउट की अपील की और फील्ड अंपायर ने फैसले के लिए थर्ड अंपायर का रुख किया.
थर्ड अंपायर ने फैसले के लिए स्लोमोशन में देखा कि गेंद लगने के वक़्त जोश फिलिप का बल्ला क्रीज़ के अंदर था या नहीं. वीडियो में दिखाई दे रहा है कि सिडनी सिक्सर्स के खिलाड़ी का बल्ला क्रीज़ के अंदर था, जिसके लिए थर्ड अंपायर को 'नॉट आउट' को बड़ी स्क्रीन पर फ्लैश करना था, लेकिन गलती से स्क्रीन पर 'आउट' फ्लैश हो गया, जिसे देख सभी चौंक गए.
फिर फील्ड अंपायर ने खिलाड़ियों को कुछ इशारा किया. इस दौरान पूरा क्राउंड हैरान होकर शोर करने लगा. इस दौरान बैटिंग कर रहे खिलाड़ी और फील्डिंग पर मौजूद ग्लेन मैक्सवेल का भी रिएक्शन देखने को मिला. सबके चेहरे पर हैरानी के साथ मुस्कान दिखाई दी. फिर थर्ड अंपायर फैसले को सही करते हुए इसे 'नॉट आउट' करार दिया.
ये भी पढ़ें...
Ranji Trophy 2024: सौराष्ट्र के लिए एक और खिलाड़ी का धमाल, प्रेरक मांकड़ ने जड़ा दमदार शतक