Ramlala Pran Pratishtha: अयोध्या में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा हो चुकी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस कार्यक्रम के लिए अयोध्या में हैं. उनके साथ-साथ देश की तमाम हस्तियां अयोध्या पहुंची हैं. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग ने राम लला की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है. उन्होंने तस्वीर शेयर करने के साथ कैप्शन में लिखा कि मैं भावुक हूं. राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए क्रिकेट जगत की कई हस्तियों को आमंत्रित किया गया था.
सहवाग ने एक्स पर एक पोस्ट शेयर की है. इसमें राम लाल की तस्वीरें हैं. उन्होंने कैप्शन में लिखा, ''भावुक हूँ, आनंदित हूँ, मर्यादित हूँ शरणागत हूँ, संतुष्ट हूँ, नि:शब्द हूँ, बस राममय हूँ. सियावर रामचंद्र जी की जय.'' सहवाग की इस पोस्ट को बहुत ही कम समय में 24 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया. वहीं कई फैंस ने रिएक्ट भी किया है.
गौरतलब है कि राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए देश भर से तमाम हस्तियां पहुंची हैं. क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर और वेंकटेश प्रसाद मंदिर परिसर में दिखे. अनिल कुंबले ने राम मंदिर के साथ तस्वीर शेयर की. रवींद्र जडेजा और मिताली राज भी अयोध्या पहुंची हैं.
बता दें कि बॉलीवुड जगत से कई हस्तियां अयोध्या पहुंची हैं. दिग्गज सिंगर सोनू निगम और शंकर महादेवन ने भजन आए. अनुराधा पौडवाल भी मौजूद रहीं. मधुर भंडारकर, कंगना रनौत, आलिया भट्ट, रणबीर कपूर, अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन भी राम मंदिर परिसर में मौजूद हैं.
यह भी पढ़ें : Ram Mandir Pran Pratishtha: प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होने अयोध्या पहुंचे जडेजा, राम मंदिर परिसर में दिखे सचिन