Commonwealth Games Opening Ceremony: कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 (Commonwealth Games 2022) आज (28 जुलाई) से शुरू हो रहे हैं. बर्मिंघम (Birmingham) के अलेक्जेंडर स्टेडियम (Alexander Stadium) में धमाकेदार ओपनिंग सेरेमनी (Opening Ceremony) के साथ इन खेलों की शुरूआत होगी. इस बार कॉमनवेल्थ गेम्स में 72 देशों के 5054 एथलीट हिस्सा ले रहे हैं. 11 दिन तक चलने वाले इन खेलों में 20 स्पोर्ट्स की 280 स्पर्धाएं होंगी. यानी कुल 280 गोल्ड मेडल दांव पर होंगे. 


कॉमनवेल्थ गेम्स की ओपनिंग सेरेमनी भारतीय समयानुसार रात 11.30 बजे शुरू होगी. यहां न्यू वेव बैंड 'डुरान-डुरान' से लेकर हैवी मेटल बैंड 'ब्लैक सबाथ' के फैमस गिटारिस्ट टोनी इओमी पर्फार्मेंस देने जा रहे हैं. इओमी यहां सेक्सोफोनिस्ट सोवेतो किंच के साथ साल 2020 की फिल्म 'ट्रायल ऑफ दी शिकागो सेवन' के लीड ट्रैक 'हीयर माय वॉइस' के टाइटल के साथ एक 'ड्रीम सिक्वेंस' पेश करेंगे. इस सेरेमनी में वेस्ट मिडलैंड्स के 15 गायन समूहों के करीब 700 से ज्यादा लोग भी हिस्सा लेंगे.


2000 से ज्यादा परफॉर्मर बर्मिंघम शहर के भूतकाल से लेकर वर्तमान तक की कहानी भी बयां करेंगे. इसके साथ ही यहां भाग ले रहे 72 देशों के आपसी संंबंध को भी पेश किया जाएगा. कॉमनवेल्थ गेम्स की इस पूरी ओपनिंग सेरेमनी के मास्टरमाइंड फैमस टीवी सीरीज 'पिकी ब्लाइंडर्स' के क्रिएटर स्टीवन नाइट हैं.  






कॉमनेवेल्थ गेम्स की ओपनिंग सेरेमनी सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के अलग-अलग चैनलों पर लाइव टेलीकास्ट की जाएगी. इस सेरेमनी को आप Sony LIV एप पर भी देख सकते हैं. डीडी स्पोर्ट्स भी इस सेरेमनी को लाइव ब्रॉडकास्ट करेगा. 






ओपनिंग सेरेमनी में भारतीय दल की ध्वजवाहक पीवी सिंधु होंगी. भारत ने इस बार कॉमनवेल्थ गेम्स के लिए 215 खिलाड़ियों का दल भेजा है. इसमें 108 पुरुष और 107 महिला खिलाड़ी हैं. भारतीय खिलाड़ी कॉमनवेल्थ के 20 में से 15 स्पोर्ट्स के अलग-अलग इवेंट्स में हिस्सा ले रहे हैं.


यह भी पढ़ें..


Commonwealth Games: भारत को अपने पहले कॉमनवेल्थ गेम्स में मिला था एक मेडल, साल दर साल ऐसे सुधरता गया प्रदर्शन


Commonwealth Games: 88 साल पहले राशिद अनवर ने दिलाया था भारत को पहला कॉमनवेल्थ मेडल, ऐसी है इस पहलवान की कहानी