Hariyali Amavasya 2022: हरियाली अमावस्या 2022 श्रावण के महीने में आती है. इसे श्रावणी अमावस्या (Shraavani Amavasya) के नाम से भी जाना जाता है. यह दिन हिंदू भक्तों के लिए एक धार्मिक महत्व रखता है. लोग इस दिन श्रद्धा के साथ भगवान शिव की पूजा करते हैं. वर्ष 2022 में श्रावणी अमावस्या 28 जुलाई, गुरुवार को पड़ रही है. किसानों के लिए हरियाली अमावस्या खास है.

हरियाली अमावस्या तिथि व मुहूर्तअमावस्या  तिथि आरंभ- बुधवार, 27 जुलाई 2022 , रात 09:11 बजे सेअमावस्या तिथि समाप्त- गुरुवार, 28 जुलाई 2022 , रात 11:24 बजे सेहिंदू धर्म में पर्व-त्योहार और व्रत के लिए उदयातिथि का महत्व होता है, इसलिए उदयातिथि के अनुसार हरियाली अमावस्या का व्रत और पूजन 28 जुलाई को किया जाएगा.

हरियाली अमावस्या का महत्वहरियाली अमावस्या के दिन वृक्ष लगाने से व्यक्ति की सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं और भगवान का आशीर्वाद प्राप्त होता है. मान्यता है कि हरियाली अमावस्या के  दिन भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा करनी चाहिए. इसके साथ ही गरीब और जरूरतमंद लोगों को दान देना चाहिए.

किस्मत चमकाने के लिए लगाएं ये 4 पौधे

  • हिंदू धर्म में पीपल के पेड़ की विशेष पूजा की जाती है.मान्यता के अनुसार पीपल के पेड़ को ब्रह्मा, विष्णु और महेश का वास माना जाता है.इसलिए इस दिन पीपल का पेड़ लगाने से सौभाग्य की प्राप्ति होती है.
  • पीपल के पेड़ के अलावा बरगद का पेड़ लगाना भी शुभ माना जाता है. इसलिए इस दिन बरगद का पेड़ लगाना चाहिए.
  • केले के पेड़ को भगवान विष्णु और गुरु बृहस्पति का निवास माना जाता है.जहां केले का पेड़ भगवान विष्णु की पूजा के लिए होता है, वहीं बृहस्पति या बृहस्पति ग्रह की पूजा करना अनिवार्य माना जाता है.
  • इसलिए हरियाली अमावस्या  के अवसर पर केले का पेड़ लगाना शुभ होता है.
  • तुलसी के पौधे का महत्व हिंदू धर्म में व्यापक रूप से जाना जाता है जिसे किसी अतिशयोक्ति की आवश्यकता नहीं है। पुराणों के अनुसार जिस घर में तुलसी का पौधा पाया जाता है उसे तीर्थ स्थान माना जाता है, इसलिए हरियाली अमावस्या के दिन तुलसी का पौधा लगाना चाहिए.

ये भी पढ़ें :- Hariyali Teej 2022: मधुश्रवा तृतीया या छोटी तीज पर कैसे करें शिव पार्वती की आराधना और मंत्रों का जाप

Hariyali Teej 2022 Vrat: कुंवारी लड़कियां हरियाली तीज का व्रत रखते समय रखें इन बातों का ध्यान

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.