Bajrang Punia Demand To UWW: भारतीय पहलवान बजरंग पूनिया ने यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग (UWW) से भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के खिलाफ एक्शन लेने की मांग की है. उन्होंने यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग को ओपन लेटर लिखा. हाल ही में वर्ल्ड रेसलिंग ने भारतीय कुश्ती संघ से प्रतिबंध हटाया था. वर्ल्ड रेसलिंग ने भारतीय संघ को चुनाव न होने के चलते अनिश्चित काल के लिए प्रतिबंधित कर दिया था. 


अब बजरंग पूनिया ने भारतीय संघ के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग कर दी. उन्होंने कहा कि वो भारतीय कुश्ती महासंघ की बहाली के संबंध में लिख रहे हैं. 


भारतीय पहलवान ने अपने लेटर में लिखा, "इस फैसले ने भारतीय पहलवानों को भारतीय कुश्ती महासंघ के ज़रिए  उत्पीड़न और धमकी के दायरे में डाल दिया है. आपके ध्यान में यह लाना है कि इसी भारतीय कुश्ती संघ को युवा और खेल मंत्रालय ने 27 दिसंबर, 2023 को कार्यभार संभालने के कुछ दिनों बाद गंभीर विसंगतियों के चलते निलंबित कर दिया था. इसी तरह भारतीय पहलवान ने अपने लेटर में पूरी बात लिखी जो वो कहना चाह रहे थे.






13 फरवरी को हटा था प्रतिबंध


बता दें कि यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग ने बीते मंगलवार (13 फरवरी) को ही भारतीय कुश्ती महासंघ से प्रतिबंध हटाया था. वर्ल्ड रेसलिंग ने 23 अगस्त, 2023 को अनिश्चित काल के लिए भारतीय संघ की सदस्यता को रद्द कर दिया था. भारतीय महासंघ की सदस्यता रद्द होने का कारण तय वक़्त में चुनाव का न होना था. 6 महीनों से भारतीय संघ ने चुनाव होने की हालत बनी हुई थी.


यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग ने 9 फरवरी को एक मीटिंग की, जिसमें सभी को देखते हुए भारतीय कुश्ती संघ के प्रतिबंध को तत्काल प्रभाव से हटाने का फैसला किया गया. इसके अलावा ये भी कहा गया कि भारतीय संघ यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग को लिखित में इस बात की गारंटी देगा कि वो बगैर किसी पक्षपात के पहलवानों को हर तरह से टूर्नामेंट में हिस्सा लेने की इजाजत देंगे. 


 


ये भी पढ़ें...


IND vs ENG: मार्क वुड की 'मुंह-तोड़' बाउंसर ने उड़ाए रोहित शर्मा के होश, चोटिल होने से बाल-बाल बचे कप्तान