UWW Lifted Suspension WFI: भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) को यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग ने (UWW) ने बड़ी राहत दी है. 13 फरवरी (मंगलवार) को भारतीय कुश्ती महासंघ पर लगे प्रतिबंध तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया है. पिछले साल 23 अगस्त को यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग ने भारतीय कुश्ती की अनिश्चित काल के लिए सदस्यता रद्द कर दी थी. 


भारतीय कुश्ती महासंघ को यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग ने चुनाव न होने के चलते प्रतिबंधित किया था. भारतीय कुश्ती संघ में 6 महीनों तक चुनाव न होने की स्थिति बनी रही थी, जिसके चलते उनकी सदस्यता रद्द हो गई थी. यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग ने अपने बयान में कहा था, कि 23 अगस्त को भारतीय कुश्ती संघ की सदस्यता अनिश्चित काल के रद्द कर की. इसका कारण संघ में तय वक़्त में चुनाव न होना है. यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग ने नियमों के तहत यह फैसला किया था, क्योंकि भारतीय कुश्ती की 6 महीनों से यही हालत बनी हुई थी. 


यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग ने 9 फरवरी को एक मीटिंग की, जिसमें सभी बातों को मद्दे नज़र रखते हुए निलंबन को तत्काल प्रभाव से हटाने का फैसला किया गया. बैन हटाने के लिए कुछ शर्तें रखी गईं. यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग ने भारतीय महासंघ को अपने एथलीट आयोग के चुनाव को दोबारा से कराने के आदेश दिए हैं. 


यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग ने चुनाव को लेकर कहा कि आयोग के लिए एक्टिव उम्मीदवार एथलीट होंगे या चार साल से ज़्यादा रिटायर नहीं होंगे. वोटर भी एथलीट ही हों. ये चुनाव जुलाई 2024 से पहले किसी चैंपियनशिप या ट्रायल्स के वक़्त कराए जा सकते हैं. 


भारतीय संघ यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग को लिखित में इस बात की गारंटी देगा कि किसी भी रेसलर को बिना भेदभाव के टूर्नामेंट और ओलंपिक खेलों और किसी भी अन्य बड़े नेशनल या इंटरनेशनल टूर्नामेंट में हिस्सा लेने की इजाजत होगी. 


 


ये भी पढ़ें...


WOW! David Warner ने अपने आखिरी मुकाबले में तोड़ विराट कोहली का रिकॉर्ड, इस मुकाम पर पहुंचने वाले पहले ऑस्ट्रेलियाई