आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस की बढ़ रही मांग से एक कंपनी को खास तौर पर जबरदस्त फायदा हो रहा है. यह कंपनी है अमेरिकी चिप मेकर एनविडिया. आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस की कम्प्यूटिंग में एनविडिया के चिप का बड़े पैमाने पर इस्तेमाल हो रहा है. इस डिमांड के दम पर कंपनी के शेयर लगातार चढ़ रहे हैं और लंबी छलांग लगा रहे हैं.


इन दिग्गजों की कतार में आया नाम


शेयरों की इस हालिया रैली के दम पर एनविडिया ने हाल ही में मैग्निफिसेंट सेवेन क्लब में एंट्री ली और अब तो उसने गूगल की पैरेंट कंपनी अल्फाबेट को ही पछाड़ दिया. मैग्निफिसेंट सेवेन में अमेरिकी शेयर बाजार के सात सबसे शानदार शामिल हैं, जिनमें एप्पल, माइक्रोसॉफ्ट, गूगल की पैरेंट कंपनी अल्फाबेट, अमेजन, टेस्ला, फेसबुक की पैरेंट कंपनी मेटा जैसे बड़े नाम शामिल हैं.


इतनी हो गई कंपनी की मार्केट वैल्यू


पिछले 12 महीने के दौरान एनविडिया के शेयरों के भाव में 231 फीसदी की जबरदस्त तेजी आई है. सिर्फ इस साल अब तक शेयर का भाव 50 पर्सेंट चढ़ चुका है और एनविडिया अभी एसएंडपी 500 इंडेक्स पर टॉप परफॉर्मर बना हुआ है. इस जबरदस्त रैली के दम पर एनविडिया के मार्केट कैप में भी जबरदस्त इजाफा हुआ है. अभी चिप बनाने वाली कंपनी की बाजार में वैल्यू बढ़कर 1.812 ट्रिलियन डॉलर हो गई है.


अमेरिका की तीसरी सबसे बड़ी कंपनी


एनविडिया ने इस तरह अब गूगल की पैरेंट कंपनी अल्फाबेट को मार्केट कैप के मामले में पीछे छोड़ दिया है. अल्फाबेट का मार्केट कैप अभी 1.8 ट्रिलियन डॉलर से कुछ कम है. इसी महीने कुछ ही दिन पहले एनविडिया ने अमेजन को भी पीछे छोड़ा था. अब मार्केट कैप के हिसाब से एनविडिया अमेरिकी बाजार की तीसरे सबसे बड़ी कंपनी है. उससे आगे सिर्फ माइक्रोसॉफ्ट और एप्पल ही हैं.


जबरदस्त तिमाही नतीजे की उम्मीद


एनविडिया ने अल्फाबेट को ऐसे समय पीछे छोड़ा है, जब कंपनी दिसंबर तिमाही के फाइनेंशियल रिजल्ट जारी करने वाली है. रॉयटर्स की एक रिपोर्ट में अनुमान है कि दिसंबर तिमाही में एनविडिया का मुनाफा साल भर पहले की तुलना में 400 फीसदी बढ़ सकता है और 11.38 बिलियन डॉलर रह सकता है. वहीं रेवेन्यू के मोर्चे पर 3 गुने की तेजी के साथ 20.37 बिलियन डॉलर की उम्मीद की जा रही है.


डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.


ये भी पढ़ें: वीजा और मास्करकार्ड पर चला आरबीआई का डंडा, कार्ड से ऐसे पेमेंट पर लगाई रोक