Maharashtra MLAs Disqualification: एनसीपी विधायक अयोग्यता मामले पर आज (15 फरवरी 2024) फैसला आने वाला है. महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर फैसला सुनाएंगे. अजित पवार गुट और शरद पवार गुट दोनों को इस फैसले का बड़ी ही बेसब्री से इंतेजार है. कुछ दिन पहले चुनाव आयोग ने एनसीपी की पार्टी और सिंबल को लेकर फैसला सुनाया था. इसमें शरद पवार गुट को बड़ा झटका लगा था. एनसीपी की पार्टी और सिंबल दोनों अजित पवार गुट को दे दिया गया है. आगामी लोकसभा चुनाव की पृष्ठभूमि में चुनाव आयोग के फैसले से शरद पवार गुट के सामने चुनौतियां बढ़ गई हैं. 


अजित पवार के साथ कितने विधायक?
महाराष्ट्र से 41 विधायक 
नागालैंड से 7 विधायक 
झारखंड 1 विधायक 
लोकसभा सांसद 2
महाराष्ट्र विधान परिषद 5 
राज्य सभा 1 


शरद पवार के साथ कितने विधायक? 
महाराष्ट्र से विधायक 15 
केरल से विधायक 1
लोकसभा सांसद 4 
महाराष्ट्र विधान परिषद 4
राज्यसभा 3


कुछ दिन पहले चुनाव आयोग ने अजित पवार गुट को पार्टी और सिंबल देने का फैसला किया था. चुनाव आयोग के फैसले के खिलाफ शरद पवार गुट आक्रामक हो गया है और सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. शरद पवार गुट के विधायक जीतेंद्र आव्हाड ने दावा किया है कि चुनाव आयोग ने सुप्रीम कोर्ट द्वारा बताए गए मानदंडों का उल्लंघन करते हुए यह फैसला सुनाया है. आव्हाड ने पूछा है कि, आयोग ने किस मापदंड के आधार पर अजित पवार गुट को पार्टी का नाम और चुनाव चिन्ह देने का फैसला किया है?


बीजेपी में शामिल होगी एनसीपी?
शरद पवार नीत राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) किसी भी राजनीतिक दल के साथ विलय नहीं करेगी. पार्टी की लोकसभा सदस्य सुप्रिया सुले ने जोर देते हुए यह बात कही. पार्टी के विलय की खबरों को लेकर पूछने पर सुले ने कहा, ''हमारा गुट किसी राजनीतिक दल से विलय नहीं करेगा. हम महाविकास अघाड़ी (एमवीए) के हिस्से के रूप में आगामी चुनाव लड़ेंगे.'' उन्होंने कहा, ''आज की बैठक आगामी रैली (विपक्षी गठबंधन 'इंडिया') की योजना के उद्देशय से की गयी. रैली को कौन-कौन संबोधित करेगा उन नेताओं के नामों के इर्द-गिर्द चर्चा हुई.'' पार्टी की पुणे शहर की इकाई के अध्यक्ष प्रशांत जगताप ने कहा, ''हमारी पार्टी के विलय को लेकर आ रही खबरें गलत हैं. हम एक नये नाम और नये चिह्न के साथ सामने आएंगे.'' उन्होंने कहा, ''आज की बैठक आगामी राज्यसभा और लोकसभा चुनाव के मद्देनजर हुई थी. 24 फरवरी को पुणे में विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' की प्रस्तावित रैली को लेकर भी चर्चा हुई.'


ये भी पढ़ें: Rajya Sabha Election: महाराष्ट्र में निर्विरोध होगा राज्यसभा चुनाव, बीजेपी नहीं उतारेगी चौथा उम्मीदवार