भारत के स्टार बैडमिंटन मेंस डबल्स जोड़ी सात्विक साईंराज और चिराग शेट्टी ने एक बार फिर कमाल कर दिया है. यह जोड़ी बैडमिंटन वर्ल्ड चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में पहुंच गई है. दोनों के सेमीफाइनल में पहुंचते ही भारत के लिए एक मेडल पक्का कर दिया है. अभी सभी को इनसे गोल्ड की उम्मीदें लग गई है. सात्विक-चिराग की जोड़ी भारत के लिए पहली मेंस डबल्स की टीम है जो बैडमिंटन वर्ल्ड चैंपियनशिप में मेडल जीतेगी. इससे पहले यह कारनाम आजतक भारत के किसी भी मेंस डबल्स टीम नहीं कर पाई है.


सात्विक-चिराग की जोड़ी ने रचा इतिहास
सात्विक साईंराज और चिराग शेट्टी ने क्वाटर फाइनल में कड़े मुकाबले में जापान के वाई कोबायासी और टी होकी की जोड़ी को 24-22, 15-21, 21-14 से मात दी. इन जोड़ियों के बीच यह मुकाबला काफी कांटे का रहा पर भारतीय मेंस डबल्स की टीम ने अंत में शानदार खेल दिखाते हुए यह मुकाबला अपने नाम कर लिया. इस जीत के साथ ही सात्विक साईंराज और चिराग शेट्टी की जोड़ी भारत की पहली ऐसी मेंस डब्लस की टीम बन गई है जो बैडमिंटन वर्ल्ड चैंपियनशिप में भारत को मेडल दिलाएगी. भारतीय जोड़ी के इस कमाल के प्रदर्शन के बाद अब सभी को उनसे गोल्ड मेडल जीतने की उम्मीद है.


कॉमनवेल्थ गेम्स में भी जीता था गोल्ड
सात्विकसाईं राज और चिराग शेट्टी ने कॉमनवेल्थ गेम्स में भी शानदार प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल जीता था. उन्होंने कॉमनवेल्थ गेम्स के फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड के बेन लेन और सेन वेंडी को हराकर गोल्ड मेडल अपने नाम किया. थॉमस कप से ही भारत के इस जोड़ी ने कमाल का प्रदर्शन किया है. इसलिए सभी को उम्मीद है कि भारतीय जोड़ी बैडमिंटन वर्ल्ड चैंपियनशिप में भी गोल्ड मेडल अपने नाम करेगी.  


यह भी पढ़ें:


IND vs PAK: कोहली से लेकर पंत तक, भारतीय क्रिकेटरों ने शाहीन अफरीदी से मुलाकात कर जाना उनका हाल; वीडियो वायरल


Asia Cup 2022: भारत के खिलाफ मैच से पहले मुश्किल में पाकिस्तान, शाहीन के बाद अब यह तेज गेंदबाज हुआ चोटिल