कितने टन का एसी आपके कमरे के लिए है बेस्ट? खरीदने से पहले जान लें जरूरी बात

शहरों में बढ़ते तापमान और लगातार बढ़ती गर्मी के बीच अब एसी लोगों की पहली जरूरत बन चुका है. लेकिन बहुत से लोगों को यह नहीं पता होता कि उनके कमरे के हिसाब से कौन सा एसी खरीदना बेहतर होता है. इस वजह से लोग गलत एसी भी ले आते हैं
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
एसी की क्षमता यानी टन कमरे के आकार पर निर्भर करती है. लेकिन अधिकतर लोग यही नहीं समझ पाते कि छोटे कमरे में बड़ा टन वाला एसी लगाना भी नुकसानदायक हो सकता है. इससे न केवल बिजली की खपत बढ़ती है बल्कि एसी की परफॉर्मेंस भी सही नहीं रहती.

कमरे के साइज के अलावा उसमें खिड़की कितनी है, धूप कितनी आती है, छत की ऊंचाई क्या और कमरे में कितने लोग मौजूद रहते हैं. यह सब बातें भी एसी की टन क्षमता तय करने में काफी जरूरी होती है. अगर आपने इन बातों को नज़रअंदाज़ किया तो एसी से पूरा कूलिंग नहीं मिल पाता.
आमतौर पर अगर आपका कमरा 100 से 120 वर्ग फुट का है तो 1 टन का एसी पर्याप्त रहता है. वहीं 150 से 180 वर्ग फुट के लिए 1.5 टन और उससे बड़े कमरों के लिए 2 टन का एसी बेहतर साबित होता है. मगर ये आंकड़े स्थिर नहीं हैं, इन्हें बाकी कारकों से भी तौला जाना चाहिए.
अगर आपके कमरे में सीधी धूप आती है या वो टॉप फ्लोर पर है. तो थोड़ा ज़्यादा टन का एसी लेना समझदारी होगी. वहीं लो फ्लोर या जिन कमरों में छांव होती है. तो उनके लिए कम टन का एसी भी बढ़िया कूलिंग दे सकता है. इससे बिजली की भी बचत होगी.
तो अगली बार जब आप एसी लेने जाएं तो सिर्फ ब्रांड या ऑफर न देखें. कमरे का साइज, धूप, ऊंचाई, वेंटिलेशन और आप कितनी देर तक एसी चलाते हैं इन बातों को ध्यान में रखते हुए एसी खरीदें. क्योंकि अगर आपने सही ऐसी नहीं खरीदी तो फिर सही कूलिंग नहीं मिल पाएगी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -