एक्सप्लोरर
Varanasi Weather: कोहरे ने लगाई वाराणसी की रफ्तार पर ब्रेक, सुबह से छाया रहा घना कोहरा, देखें तस्वीरें
Varanasi News: उत्तर प्रदेश समेत पूरे उत्तर भारत ठंड और कोहरे का सितम जारी है. वाराणसी में लोगों को ठंड से अभी राहत मिलती दिखाई नहीं दे रही हैं. कोहरे की वजह से वाहनों की रफ्तार थम गई है.
कोहरे से थमी वाराणसी की रफ्तार
1/8

आज सुबह से ही वाराणसी सहित आसपास के जनपद में घना कोहरा छाया हुआ है. जबरदस्त ठंड, शीतलहर के बाद घने कोहरे ने आम लोगों की मुश्किलों को बढ़ा दिया है.
2/8

विजिबिलिटी कम होने की वजह से लोगों के गाड़ियों की रफ्तार पर पूरी तरह ब्रेक लग गया. गाड़ियों के लाइट की मदद से बेहद कम गति से गाड़ियां सड़कों पर चलती हुई दिखाई दी.
3/8

जगह-जगह इंडिकेशन और ट्रैफिक सिग्नल के माध्यम से भी लोगों को निर्धारित गति में ही चलने का दिशा निर्देश दिया जा रहा था.
4/8

कोहरे का प्रभाव आम जनजीवन पर देखा जा रहा है. तकरीबन सुबह 10:00 तक वाराणसी सहित आसपास के जनपद में कोहरे का प्रभाव जारी है.
5/8

वहीं, मौसम वैज्ञानिकों की माने तो आने वाले दिनों में ठंड में और बढ़ोतरी देखी जा सकती है.
6/8

इसके अलावा कल और परसों भी घने कोहरे का प्रभाव रह सकता है. वाराणसी के तापमान की बात कर ले तो न्यूनतम तापमान 10 से 11 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया.
7/8

वाराणसी शहरी क्षेत्र के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में शीतलहर ठंड और घने कोहरे का अधिक प्रभाव देखा जा रहा है.
8/8

अब देखना होगा कि जनपद वालों को इस ठंड और कोहरे से कब तक राहत मिलती है.
Published at : 14 Jan 2024 11:17 AM (IST)
और देखें























