PM Modi Ayodhya Roadshow: अयोध्या में रामलला के दर्शन के बाद PM मोदी का मेगा रोड शो, रामनगरी में उमड़ा जनसैलाब
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार (5 मई) को अयोध्या दौरे पर पहुंचे, यहां पर सबसे पहले पीएम मोदी ने राम मंदिर जाकर रामलला के दर्शन किए. राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के बाद पीएम मोदी की यह अयोध्या की पहली यात्रा है.
पीएम मोदी ने राम मंदिर में पूजा करने के बाद शहर में दो किलोमीटर लंबा रोड शो किया जो सुग्रीव किले से शुरू हुआ और लता चौक तक चला.
पीएम मोदी के रोड शो में रथ पर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और फैजाबाद से बीजेपी सांसद और प्रत्याशी लल्लू सिंह भी मौजूद रहे.
रामनगरी अयोध्या में प्रधानमंत्री और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कटआउट सड़कों के किनारे लगाए गए और अयोध्या को देवी-देवताओं की तस्वीरों से सजाया गया.
इसके साथ ही अयोध्या में फूलों की सजावट भी देखने को मिली और मंदिर के साथ-साथ शहर में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है.
वहीं इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पीएम मोदी पर पुष्प वर्षा की और इस दौरान राम पथ पर जनसैलाब उमड़ा.
अयोध्या में लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में 20 मई को मतदान होगा, फैजाबाद सीट पर बीजेपी ने मौजूदा सांसद लल्लू सिंह को चुनावी मैदान में उतारा है. वहीं चुनाव से पीएम मोदी का रोड शो बीजेपी के लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है.