Politicians Married to Air Hostess: तेजस्वी यादव से पहले इन नेताओं ने भी रचाई है एयर होस्टेस से शादी
राजद नेता और लालू प्रसाद यादव के छोटे तेजस्वी यादव ने शादी रचा ली है. दिल्ली में सैनिक फार्म में तेजस्वी ने एलेक्सिस से शादी की. रचेल हरियाणा की रहने वाली हैं. इस शादी में लालू प्रसाद के बेहद करीबी लोग शामिल रहे.
तेजस्वी की पत्नी एलेक्सिस एयर होस्टेस रही हैं. तेजस्वी यादव से पहले और भी कई नेता रहे हैं जिन्होंने एयर होस्टेस से शादी की है. आइए डालें उन नामों पर एक नजर:
बाबुल सुप्रियो की पत्नी का नाम रचना शर्मा है. रचना बाबुल की दूसरी पत्नी हैं. पहली पत्नी से तलाक के बाद बाबुल ने रचना से शादी रचाई थी. रचना एयर इंडिया में एयर होस्टेस हुआ करती थीं.
बीजेपी के बड़े नेता राजीव प्रताप रूडी की पत्नी का नाम नीलम है. दोनों की शादी साल 1991 में हुई थी. नीलम भी एयर होस्टेस रह चुकी हैं. तस्वीर में राजीव प्रताप रूडी की बेटी आतिशा और उनकी पत्नी नीलम नजर आ रही हैं.
दिवंगत नेता रामविलास पासवान ने रीना शर्मा से शादी की थी. रीना भी एयर होस्टेस थीं. चिराग पासवान रीना और रामविलास पासवान के ही बेटे हैं.