रियो पैरालम्पिक: ऊंची कूद में भारत के मारियप्पन को गोल्ड और वरुण को ब्रॉन्ज
ABP News Bureau
Updated at:
10 Sep 2016 11:48 AM (IST)

1
अमेरिका के सैम ग्रेवे ने इस स्पर्धा में रजत पदक जीता.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
2
वहीं, भाटी ने अपना बेहतरीन प्रदर्शन देते हुए 1.86 मीटर की कूद लगाई.

3
इस स्पर्धा में जहां एक ओर मारियप्पन ने 1.89 मीटर की कूद लगाई.
4
भारत के ऊंची कूद एथलीट मारियप्पन थांगावेलु ने यहां जारी पैरालम्पिक खेलों में पुरुषों की ऊंची कूद टी-42 स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता.
5
इसके अलावा मारियप्पन के हमवतन और ऊंची कूद एथलीट वरुण सिंह भाटी ने इसी स्पर्धा में कांस्य पदक अपने नाम किया.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -