एक्सप्लोरर
निकाह के लिए परफेक्ट है हानिया आमिर के ये 6 आउटफिट...आप भी ले सकती हैं इंस्पिरेशन
अगर आप जल्दी ही दुल्हन बनने वाली हैं और कुछ खास आउटफि की तलाश में हैं तो हानिया आमिर के इन लुक्स से इंंस्पिरेशन ले सकती हैं.
हानिया आमिर निकाह आउटफिट
1/6

निकाह के लिए आप कुछ डिफरेंट कलर के लहंगे को प्रायरिटी देना चाहती है तो हानिया के येलो रंग वाले लहंगे से आप इंस्पिरेशन ले सकती हैं. हानियाका ये येलो लहंगा काफी खूबसूरत है.इन्हें हॉट पिंक कलर के दुपट्टे के साथ स्टाइल किया गया है. हनिया के जैसा ही आप हेवी मांगटीका और गले में नेकलेस कैरी कर सकती हैं.
2/6

हानिया आमिर का बैज कलर का ये लहंगा और ये मेकअप दोनों ही निकाह के लिए एकदम परफेक्ट है.आप चाहें तो ये लुक रिक्रिएट कर सकती हैं.
3/6

हानिया के इस लुक को भी आप फॉलो कर सकती हैं.लाइट येलो कलर का ये शरारा सेट निकाह के लिए एकदम परफेक्ट है.गोल्डन जरी वर्क के साथ थ्रेड मोटिफ्स एंब्रॉइडरी दिख रही है.गले में कुंदन की जूलरी और बड़े ईयररिंग्स से हानिया ने अपना लुक कंपलीट किया है.
4/6

पर्पल और आरेंज कलर के कॉम्बिनेशन वाले इस ड्रेस में हानिया एकदम परी लग रही हैं.निकाह पर आप भी इस तरह से कॉन्ट्रास्ट करके आउटफिट कैरी कर सकती हैं.हानिया ने माथापट्टी और हेवी नेकलेस से अपने लुक को कंप्लीट किया है.
5/6

रेड कलर के इस हेवी वर्क वाले लहंगे में हानिया स्टनिंग ब्राइड लग रही हैं.आप भी अपने निकाह पर इस तरह के लहंगे को अपनी च्वाइस बना सकती हैं
6/6

हानिया आमिर के ब्लैक अनारकली सूट की जितनी तारीफ की जाए कम है.आप भी इससे मिलता जुलता हेवी अनारकली सूट अपने निकाह पर पहन सकती हैं.
Published at : 14 May 2023 04:30 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement


























