ये हैं कलयुग के दानवीर… रोज 5 करोड़ रुपये दे देते हैं दान में, लोग तो जीवन भर में इतना नहीं कमा पाते

एचसीएल टेक्नोलॉजीज के फाउंडर और चेयरमैन शिव नादर (Shiv Nadar) को यह खिताब मिला है. उन्होंने भारत में सबसे अधिक दान देने वाले व्यक्ति का खिताब हासिल किया है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
एडलगीव हुरून इंडिया परोपकार सूची 2023 (EdelGive Hurun India Philanthropy List 2023) के मुताबिक शिव नादर 2042 करोड़ रुपये दान देकर देश के सबसे दानवीर बन गए हैं.

इस हिसाब से देखें तो रोज का 5 करोड़ 59 लाख रुपये के करीब होगा. यानी यह व्यक्ति रोज 5 करोड़ रुपये दान कर दे रहा है. इतना तो कई लोगों को कमाने में जीवन भर लग जाता है.
ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कि इतनी मात्रा में अपनी संपत्ति दान की हो. उन्होंने 2022-23 में कुल 1774 करोड़ रुपये दान में दिए थे. जो कि वित्त वर्ष 2021-22 के मुकाबले 267 फीसदी ज्यादा है. वित्त वर्ष 2022-23 के दौरान शिव नादर ने 2042 करोड़ रुपये दान में दिए हैं जो कि इसके पहले वित्त वर्ष के मुकाबले 76 फीसदी अधिक है.
बता दें कि शिव नादर अपनी कमाई का बड़ा हिस्सा शिव नदार फाउंडेशन को दे देते हैं, जो शिक्षा, हेल्थ और समाजिक क्षेत्रों में जागरुकता बढ़ाने के लिए खर्च करता है. शिव नादर के बाद विप्रो के अजीम प्रेमजी दूसरे स्थान पर हैं. उन्होंने 2022-23 में कुल 1774 करोड़ रुपये दान में दिए हैं. जो कि वित्त वर्ष 2021-22 के मुकाबले 267 फीसदी ज्यादा है.
रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी दान देने के मामले में तीसरे स्थान पर हैं. उन्होंने रिलायंस फाउंडेशन के माध्यम से 376 करोड़ रुपये दान में दिए हैं. जीरोधा के निखिल कामथ सबसे युवा दानवीर बन गए हैं. वे 12वें स्थान पर हैं और उन्होंने 112 करोड़ रुपये दान किए हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -