एक्सप्लोरर
Koffee With Karan Season 8: शाहरुख से लेकर अल्लू अर्जुन तक... 'कॉफी विद करण सीजन 8' में नजर आएंगे ये सेलेब्स
Koffee With Karan: करण जौहर एक बार फिर अपने मोस्ट पॉपुलर टॉक शो कॉफी विद करण का सीजन 8 लेकर आ रहे हैं. चलिए यहां जानते हैं इस बार कौन-कौन सेलेब्स इस सीजन को ग्रेस करने पहुंचेंगे.
करण जौहर कॉफी विद करण का सीजन 8 ला रहे हैं
1/9

करण जौहर 'कॉफी विद करण सीजन 8' में बिजी हैं. ये शो डिज्नी+हॉटस्टार पर स्ट्रीम किया जाएगा.
2/9

'कॉफी विद करण सीजन 8' की डेट लॉक करने की तैयारी कर रहे हैं. खबरों की मानें तो ये अगस्त या सितंबर में ऑन एयर किया जा सकता है.
3/9

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 'कॉफी विद करण सीजन 8' का फॉर्मेट इस बार चेंज किया गया है. इस सीजन में करण और ज्यादा ट्रिकी सवालों से गेस्ट को ग्रिल करते नजर आएंग और इस बॉर गॉसिप भी स्पेशल होंगे.
4/9

'कॉफी विद करण सीजन 7' में शाहरुख खान नहीं आए थे. लेकिन सीजन 8 में किंग खान नजर आएंगे. इस दौरान 'पठान' की सक्सेस और शाहरुख की अपकमिंग फिल्मों पर बात हो सकती है.
5/9

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो 'पुष्पा' स्टार अल्लू अर्जुन को भी 'कॉफी विद करण सीजन 8' के लिए इनवाइट किया गया है.
6/9

अल्लू अर्जुन की खूबसूरत वाइफ स्नेहा रेड्डी भी अपने हसबैंड के साथ 'कॉफी विद करण सीजन 8' को ग्रेस करने पहुंच सकती हैं.
7/9

'कॉफी विद करण सीजन 8' के लिए केजीएफ स्टार यश को भी इनवाइट किया गया है.
8/9

यश की पत्नी राधिका पंडित भी उनके साथ 'कॉफी विद करण सीजन 8' में नजर आ सकती हैं.
9/9

'कॉफी विद करण सीजन 8' में कांतारा स्टार ऋषभ शेट्टी भी नजर आ सकते हैं.
Published at : 31 Mar 2023 03:18 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
बॉलीवुड























