Nora Fatehi को हिंदी बोलने में होती थी दिक्कत, फिर भी ऑडिशन में हिंदी में मिलती थी स्क्रिप्ट, उड़ाया जाता था खूब मजाक

नोरा फतेही आज बॉलीवुड की स्टाइल दीवा हैं. 2018 से नोरा इंडस्ट्री में इस तरह उभरी कि अब उनका नाम बच्चे बच्चे की जुबान पर है. लेकिन ये सफलता नोरा को यूं ही नहीं मिली है. इसके बीच कड़े और लंबे संघर्ष की कहानी है .
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
नोरा को भले ही सफलता 2018 में आकर मिली लेकिन वो कई साल पहले ही भारत आ गईं. उन्होंने साउथ से लेकर बॉलीवुड तक में काम किया. रियलिटी शो में हिस्सा लिया लेकिन उन्हें तब भी ज्यादा फेम नहीं मिला था.

शुरुआत में आलम ये था कि नोरा घंटों-घंटों लाइनों में खड़ी रहती थीं ऑडिशन के लिए. वहीं उन्हें ऑडिशन के दौरान हिंदी में स्क्रिप्ट दी जाती थी और उनका मजाक भी उड़ाया जाता था.
नोरा फतेही ने एक इंटरव्यू में इस बारे में खुलासा किया था. उन्होंने बताया था कि जब वो भारत आईं तब उन्हें हिंदी बोलना नहीं आता था. लेकिन जब भी वो ऑडिशन देने के लिए जातीं तो उन्हें हिंदी में ही स्क्रिप्ट पढ़ने को मिलती.
उस वक्त नोरा हिंदी में स्क्रिप्ट नहीं पढ़ पाती थीं. लेकिन ये देख उनका खूब मजाक भी उड़ाया जाता था. और इस देख नोरा को बुरा भी लगता था. उन्हें हर बार ऑडिशन में रिजेक्शन भी झेलना पड़ता.
2018 में नोरा फतेही का सत्यमेव जयते फिल्म में ‘दिलबर सॉन्ग’ रिलीज हुआ. ये गाना लोगों को इतना पसंद आया कि नोरा देखते ही देखते स्टार बन गईं. और एक बार जो सफलता मिली तो वो कामयाबी की सीढ़ियां चढ़ती ही जा रही हैं.