Taali: पहले घर से निकाला, फिर पिता ने किया अंतिम संस्कार... जिंदगी में ये जख्म खाकर गौरी सावंत ने बनाई अपनी पहचान
दरअसल श्रीगौरी सावंत एक ट्रांसजेंडर सोशल वर्कर हैं. जो अपने समाज के लिए कई सारे काम करती हैं और देश में पहचान दिलाने की कोशिश भी कर रही हैं.
बहुत कम लोग जानते हैं कि श्रीगौरी सावंत आज जिस मुकाम पर हैं. वहां पहुंचने के लिए उन्होंने अपनी लाइफ में काफी लंबा संघर्ष किया है. श्रीगौरी का जन्म महाराष्ट्र के एक मराठी परिवार में हुआ था.
श्रीगौरी का उनका असली नाम गणेश नंदन था. लेकिन जब उन्होंने खुद को समझ तो इस बात की जानकारी अपने घरवालों की दी. वहीं गौरी की बात सुनकर उनके पिता काफी ज्यादा नाराज हुए थे.
इतना ही नहीं गौरी के पिता ने उन्हें महज 15-16 साल की उम्र में ही घर से निकाल दिया था और उनका अंतिम संस्कार तक कर दिया था.
इसके बाद गौरी सावंत हमसफर ट्रस्ट की शरण में पहुंचीं. जहां उनको गौरी सावंत नाम मिला. फिर धीरे-धीरे गौरी ने खुद की खास पहचान बनाई और आगे चलकर एक बेटी को भी गोद लिया. जो अब 24 साल की हो चुकी हैं और उसका गायत्री है.
बात करें ‘ताली’ वेब सीरीज की तो इसमें एक्ट्रेस सुष्मिता सेन गौरी सावंत का दमदार किरदार निभाने जा रही हैं. ये सीरीज 15 अगस्त को रिलीज होगी. जिसे आप जियो सिनेमा में फ्री में देख सकते हैं.