बैंडिट क्वीन का गैंगरेप सीन शूट करने बाद फूलन जैसा हो गया था सीम बिस्वास का हाल, रो पड़ी थी पूरी यूनिट

गुवाहाटी में जन्मीं सीमा बिस्वास का बचपन असम के नलबाड़ी में बीता. उनकी मां असमिया सिनेमा और नाटकों में अभिनय के लिए मशहूर थीं. वह चाहती थीं कि सीमा भी एक्टिंग करें.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
मां की ख्वाहिश पूरी करने के लिए सीमा नाटकों में काम करने लगीं. वहीं, फिल्मों में करियर बनाने के मकसद से उन्होंने नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में एडमिशन ले लिया.

हालांकि, सीमा बिस्वास को शोहरत साल 1994 में रिलीज हुई फिल्म बैंडिट क्वीन में डाकू फूलन देवी का किरदार निभाकर मिली. उस वक्त सीमा 29 साल की थीं.
खास बात यह है कि इस फिल्म के एक सीन की शूटिंग के दौरान पूरी यूनिट रोई थी. वहीं, सीमा की हालत तो फूलन जैसी हो गई थी. यह जानकारी उन्होंने खुद एक इंटरव्यू में दी थी.
बता दें कि फिल्म में फूलन देवी के साथ गैंगरेप का सीन था, जिसके बाद उन्हें निर्वस्त्र अवस्था में पानी भरने के लिए कुएं पर भेजा जाता है. सीमा ने डायरेक्टर शेखर कपूर से इस सीन को हटाने की मांग की थी, जिसे नकार दिया गया था.
सीमा ने एक इंटरव्यू में बताया था कि इस सीन की शूटिंग के बाद फिल्म की पूरी यूनिट रोने लगी थी. वहीं, खुद सीमा ने दो दिन तक खाना नहीं खाया था. बता दें कि असल जिंदगी में फूलन ने भी इस घटना के बाद दो दिन तक खाने को हाथ नहीं लगाया था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -