Lok Sabha Election 2024: बच्चों के हाथ पर PM मोदी का ऑटोग्राफ, बुजुर्ग महिला ने बांधी राखी, SPG जवान भी हटे पीछे; Photos
इन वोटरों में कई वीआईपी वोटर भी हैं. ऐसे ही एक वोटर हैं पीएम नरेंद्र मोदी जिन्होंने तीसरे चरण की वोटिंग के तहत मंगलवार (7 मई 2024) को वोट डाला.
पीएम नरेंद्र मोदी मंगलवार सुबह गुजरात के अहमदाबाद में एक मतदान केंद्र पर वोट डालने पहुंचे. इस दौरान उनके स्वागत में लोगों की भारी भीड़ जुटी थी.
केंद्रीय गृह मंत्री अमहित शाह ने उनका स्वागत किया. इसके बाद पीएम मोदी ने लोगों का अभिवादन लेना शुरू किया. इस मौके पर पीएम का एक अलग अंदाज देखने को मिला.
पीएम मोदी लोगों से मिलने के दौरान एक जगह रुके और एक छोटी बच्ची को गोल में लेकर दुलार करते दिखे.
एक जगह पीएम मोदी ने रुककर बच्चों को ऑटोग्राफ दिया और उन संग मस्ती की.
एक बुजुर्ग महिला तो पीएम मोदी को राखी बांधती भी नजर आई. पीएम मोदी ने भी लोगों का धन्यावद अदा किया.
भीड़ में मौजूद एक बच्ची पीएम की तस्वीर बनाकर लाई थी. जिसे पीएम ने गौर से देखा.
तस्वीर को देखने के बाद पीएम ने उस पर ऑटोग्राफ दिया और उसे बच्ची को लौटा दिया.
सबसे अंत में पीएम ने वोट डालने के बाद लगी स्याही को दिखाकर बताया कि उन्होंने मतदान कर दिया है. उन्होंने लोगों से भी वोट डालने की अपील की.
पीएम मोदी जब लोगों से मिल रहे थे, तो एक पल ऐसा भी आया जब दो महिलाएं मोदी से हाथ मिलाने लगीं. इसी दौरान एसपीजी का एक जवान महिलाओं को रोकने आगे बढ़ा, लेकिन पीएम के इशारा करते ही उसे पीछे हटना पड़ा.