Gujarat Board Result 2024: कल जारी हो सकते हैं गुजरात बोर्ड 12वीं साइंस स्ट्रीम के नतीजे, यहां देखें लेटेस्ट अपडेट
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रिजल्ट रिलीज का नोटिस आज जारी हो सकता है और नतीजे कल यानी 3 मई 2024 दिन शुक्रवार को जारी किए जा सकते हैं.
वे कैंडिडेट्स जिन्होंने इस साल की गुजरात बोर्ड की परीक्षा दी हो, वे रिलीज होने के बाद नतीजे इस वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं. वेबसाइट का पता ये है – gseb.org.
करीब 4 लाख स्टूडेंट्स को गुजरात बोर्ड 12वीं साइंस के नतीजे जारी होने का इंतजार है. ये इंतजार कल पूरा हो सकता है. ताजा जानकारियों के लिए वेबसाइट विजिट करते रहें.
गुजरात बोर्ड 12वीं की परीक्षा पास करने के लिए कैंडिडेट्स को कम से कम 33 प्रतिशत अंक लाने होंगे. इतने ही अंक एग्रीगेट और अलग-अलग हर विषय में होने चाहिए.
रिजल्ट के विषय में अभी तक कोई आधिकारिक सूचना शेयर नहीं की गई है. बेहतर होगा कि कैंडिडेट आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इस बारे में जानकारी लेते रहें.
आज रात तक रिजल्ट रिलीज की तारीख घोषित होने की पूरी संभावना है. नतीजे चेक करने के लिए कैंडिडेट्स को डीओबी और हॉल टिकट नंबर का इस्तेमाल करना होगा.