अगले 20 दिनों के लिए बंद रहेगी दिल्ली की ये सड़क, लोगों को हो सकती है परेशानी
दिल्ली में करीब 1 करोड़ 70 लाख से भी ज्यादा लोग रहते है. और इस जनसंख्या में साल दर साल इजाफा होता जा रहा है.
जैसे-जैसे जनसंख्या बढ़ रही है वैसे-वैसे रहने के लिए जगह कम पड़ती जा रही है. तो लोगों के चलने के लिए सड़कें भी कम पड़ रही हैं.
जिसके चलते आए दिन किसी न किसी सड़क पर जाम लगता रहता है. लेकिन पिछले कुछ दशकों से दिल्ली में बहुत से फ्लाईओवरों का निर्माण हो रहा है.
तो वहीं पुराने फ्लाईओवरों की मरम्मत का काम भी जारी है. इन दिनों धौला कुआं से राजा गार्डन की ओर जाने वाले नारायणा फ्लाईओवर पर मरम्मत का काम चल रहा है.
आज यानी 2 मई से इस फ्लाईओवर को अगले 20 दिनों के लिए पूरी तरह बंद कर दिया गया है. जिससे दिल्ली वासियों को परेशानी उठानी पड़ सकती है.
इस फ्लाईओवर के बंद होने से नारायण के आसपास के कई इलाकों में यातायात प्रभावित हो सकता है. और कई किलोमीटर तक जाम बने रहने की भी संभावना है. इसलिए अगर आप यहां से जाने के विचार में हैं तो रूट बदलकर ही जाएं.