Lok Sabha Elections: अनंतनाग-राजौरी सीट का चुनाव टालने पर विवाद, इलेक्शन कमीशन के खिलाफ पीडीपी का प्रदर्शन
जम्मू कश्मीर की अनंतनाग-राजौरी लोकसभा सीट पर चुनाव की तारीख बढ़ाए जाने का विवाद गहराता जा रहा है. महबूबा मुफ्ती की पार्टी पीडीपी के कार्यकर्ताओं ने चुनाव आयोग के फैसले के खिलाफ प्रदर्शन किया.
पहलगाम अनंतनाग लोकसभा क्षेत्र में ही पड़ता है और यहां पिछले कई दिनों से भारी बर्फबारी हो रही है जिसकी वजह से बर्फ की मोटी चादर बिछ गई है. इसी तरह राज्य के पहाड़ी इलाकों में जबरदस्त बर्फ गिर रही है.
अनंतनाग सीट से पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती चुनाव लड़ रही हैं और तीसरे फेज में 7 मई को यहां चुनाव होना था, लेकिन जम्मू कश्मीर के कई इलाकों में हो रही बर्फबारी की वजह से चुनाव की तारीख बढ़ा दी गई है.
महबूबा मुफ्ती सहित अनंतनाग-राजौरी सीट पर 21 उम्मीदवार मैदान में हैं. पिछली बार नेशनल कॉन्फ्रेंस को जीत मिली थी और महबूबा तीसरे नंबर पर थीं. नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता और पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला भी चुनाव तारीख बदले जाने को साजिश बताकर निशाना साध रहे हैं.
असल में बर्फबारी की वजह से 25 अप्रैल को चुनाव आयोग ने प्रशासन से रिपोर्ट मांगी थी. जिसके बाद राजनीतिक दलों से बात करके आयोग ने तारीख आगे बढ़ा दी, लेकिन ये फैसला राज्य की दो प्रमुख पार्टियों को पसंद नहीं आ रहा है, जिसकी वजह से विवाद हो रहा है.
राज्य के कई इलाकों में बाढ़ की वजह से भी हालात खराब हो चुके हैं. जबकि पहाड़ी इलाकों में जबरदस्त बर्फ गिर रही है.
इसी खराब मौसम को देखते हुए आयोग ने अनंतनाग-राजौरी सीट पर चुनाव की तारीख 7 से बढ़ाकर 25 मई कर दी है. महबूबा मुफ्ती की पार्टी पीडीपी का आरोप है कि चुनाव नतीजे प्रभावित करने के लिए तारीख बदली गई है.