World Coronavirus Update: दुनिया के 218 देशों में अबतक सात करोड़ से ज्यादा लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं. दुनियाभर में पिछले 24 घंटे में 6.60 लाख नए मामले सामने आए और 12,522 संक्रमितों की जान चली गई है. इससे पहले 4 दिसंबर को सबसे ज्यादा 6.94 लाख केस और 3 दिसंबर को सबसे ज्यादा 12,861 लोगों की मौत हुई थी. बीते दिन दुनिया के सबसे ताकतवर देश अमेरिका में सबसे ज्यादा मौत हुई है. इसके बाद इटली, मैक्सिको, ब्राजील, रूस, जर्मनी, यूके, भारत में मौत के सबसे ज्यादा केस आए.


कोरोना से मौत का आंकड़ा 16 लाख तक पहुंचा
वर्ल्डोमीटर वेबसाइट के मुताबिक, दुनिया में अबतक सात करोड़ छह लाख 81 हजार मामले सामने आ चुके हैं. इनमें से अबतक 15 लाख 87 हजार लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि चार करोड़ 91 लाख से ज्यादा लोग ठीक भी हो चुके हैं. एक करोड़ 99 लाख 64 हजार लोग अभी भी कोरोना संक्रमित हैं, उनका इलाज चल रहा है.


कोरोना से प्रभावित टॉप-10 देश
कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों की लिस्ट में अमेरिका सबसे ऊपर है. सबसे ज्यादा तेजी से मामले भी अमेरिका में बढ़ रहे हैं. अमेरिका में पिछले 24 घंटों में दो लाख 1 हजार से ज्यादा नए केस आए हैं. इसके बाद भारत का नंबर आता है. भारत में 98 लाख कोरोना संक्रमित हो चुके हैं, यहां पिछले 24 घंटे में 35 हजार मामले बढ़े हैं. वहीं कोरोना से तीसरे सबसे ज्यादा प्रभावित देश ब्राजील में 24 घंटे में 53 हजार मामले दर्ज किए गए.




  • अमेरिका: केस- 16,022,964, मौत- 299,595

  • भारत:      केस- 9,796,992, मौत- 142,222

  • ब्राजील:    केस- 6,783,543, मौत- 179,801

  • रूस:        केस- 2,569,126, मौत- 45,280

  • फ्रांस:       केस- 2,337,966, मौत- 56,940

  • यूके:         केस- 1,787,783, मौत- 63,082

  • इटली:      केस- 1,787,147, मौत- 62,626

  • टर्की:        केस- 1,748,567, मौत- 15,751

  • स्पेन:        केस- 1,734,386, मौत- 47,344

  • अर्जेंटीना: केस- 1,482,216, मौत- 40,431


किस देश में हुई कितनी मौत?
वहीं, कोरोना से मौतों के मामले में वर्तमान में 179,801 मामलों के साथ ब्राजील दूसरे स्थान पर है. 20,000 से ज्यादा मौतों वाले अन्य देश मेक्सिको (111,655), ब्रिटेन (63,082), इटली (62,626), फ्रांस (56,940), ईरान (51,496), स्पेन (47,344), रूस (45,280), अर्जेंटीना (40,431), कोलंबिया (38,484), पेरू (36,455), दक्षिण अफ्रीका (22,747), पोलांड (21,630) और जर्मनी (21,233) हैं.


दुनिया के 25 देशों में कोरोना संक्रमितों की संख्या 5 लाख के पार पहुंच चुकी है. इनमें इटली, पेरू, साउथ अफ्रीका, ईरान, जर्मनी, पोलांड और चिली भी शामिल है. दुनिया के 16 देशों में 20 हजार से ज्यादा कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है. इनमें से 11 देश ऐसे हैं, जहां 40 हजार से ज्यादा मौत हुई है. वहीं 54 फीसदी लोगों की जान सिर्फ छह देशों में गई है. ये देश हैं- अमेरिका, ब्राजील, भारत, मैक्सिको, ब्रिटेन, इटली.


ये भी पढ़ें-
विदेश मंत्री जयशंकर के बयान से तिलमिलाया चीन, तनाव के लिए उल्टा भारत को ठहराया कसूरवार

कोरोना वायरसः उड़ान के दौरान केबिन क्रू की सुरक्षा के लिए चीन ने जारी किए निर्देश, पहनना होगा डायपर