WHO Statement On Omicron: पूरी दुनिया कोरोना वायरस संक्रमण के नए वेरिएंट ओमीक्रोन से परेशान है, पाबंदियों का दौर वापस लौटने लगा है क्योंकि, ओमीक्रोन को कोरोना के सबसे ज्यादा खतरनाक वेरिएंट के रूप में देखा जा रहा है. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने शुक्रवार को इसे ‘बेहद तेजी से फैलने वाला चिंताजनक प्रकार’ करार दिया था. इसके बाद शनिवार को सभी से सतर्कता बरतने और जन स्वास्थ्य सेवा तथा सामाजिक उपायों को मजबूत करने के लिए कहा था. अब WHO ने ओमीक्रोन को लेकर कुछ और बातें दुनिया के सामने रखी हैं.


डेल्टा से ज्यादा खतरनाक है ओमीक्रोन?
WHO ने कहा, 'प्रारंभिक साक्ष्य बताते हैं कि ओमीक्रोन वेरिएंट से उन लोगों को फिर से कोरोना होने का खतरा ज्यादा है, जो पहले संक्रमित हो चुके हैं. ऐसे लोगों को यह आसानी से संक्रमित कर सकता है.' WHO ने कहा, 'अभी यह स्पष्ट नहीं है कि डेल्टा और अन्य कोरोना वेरिएंट्स के मुकाबले 'ओमीक्रोन' ज्यादा संचरणीय यानी ट्रांसमिसिबल (एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में ज्यादा आसानी से फैलने वाला) है या नहीं. अभी के लिए आरटी-पीसीआर टेस्ट से इसका पता लगाया जा सकता है.'


ओमीक्रोन के खिलाफ वैक्सीन असर करेगी या नहीं?
विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा, 'डब्ल्यूएचओ कोरोना की वैक्सीन पर इस वेरिएंट के संभावित प्रभाव को समझने के लिए तकनीकी भागीदारों के साथ काम कर रहा है.' उसने कहा, 'अभी यह स्पष्ट नहीं है कि 'ओमीक्रोन' ज्यादा गंभीर बीमारी का कारण बनता है या नहीं. वर्तमान में यह सुझाव देने के लिए कोई जानकारी नहीं है कि ओमीक्रोन के लक्षण अन्य वेरिएंट्स से अलग हैं.'


ओमीक्रोन को समझने में अभी वक्त लगेगा
WHO ने कहा, 'प्रारंभिक आंकड़े बताते हैं कि दक्षिण अफ्रीका में अस्पताल में भर्ती होने वालों की संख्या बढ़ी है लेकिन यह खास तौर पर 'ओमीक्रोन' के कारण नहीं बल्कि संक्रमित होने वाले लोगों की कुल संख्या में वृद्धि के कारण बढ़ी हो सकता है.' संगठन ने कहा, 'ओमीक्रोन वेरिएंट की गंभीरता के स्तर को समझने में कई दिनों से लेकर कई सप्ताह तक का समय लगेगा.'


यह भी पढ़ें-
US Travel Ban on SA: अमेरिका ने साउथ अफ्रीका समेत आठ अफ्रीकी देशों पर लगाया यात्रा प्रतिबंध, नए वेरिएंट ने बढ़ाई चिंता
Travel Ban: नए कोरोना वेरिएंट से 'सावधान' तमाम देश, अमेरिका, कनाडा समेत कइयों ने दक्षिण अफ्रीका पर लगाए यात्रा प्रतिबंध