US Presidential Election: भारतीय-अमेरिकी रिपब्लिकन पार्टी नेता निक्की हेली ने एक बार फिर साफ़ कर दिया है कि उन्हें उपराष्ट्रपति बनने में कोई दिलचस्पी नहीं है. उन्होंने जोर देकर कहा कि वह अमेरिका की अगली राष्ट्रपति बनने की दौड़ में हैं और जीतने की कोशिश कर रही हैं. गौरतलब है कि निक्की हेली रिपब्लिकन पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद की दौड़ में अकेली महिला हैं. 


भारतीय मूल की निक्की हेली का यह बयान सोमवार (15 जनवरी) को आया, जब उनसे पूछा गया कि आपको बहुत से लोग राष्ट्रपति के बजाय उपराष्ट्रपति के रूप में ज्यादा पसंद करते हैं. उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा कि मुझे उपराष्ट्रपति में कोई दिलचस्पी नहीं है. दक्षिण कैरोलिना के पूर्व गवर्नर ने सीबीएस न्यूज साक्षात्कार में कहा, 'मुझे उपराष्ट्रपति बनने में कोई दिलचस्पी नहीं है. मैं राष्ट्रपति बनने के लिए रेस में हूं और मैं जीतने के लिए दावेदारी कर रही हूं, और हम जीतेंगे. 


डोनाल्ड ट्रंप बना चुके हैं अच्छी बढ़त 


मालूम हो कि आयोवा कॉकस के साथ नवंबर 2024 के राष्ट्रपति चुनावों के लिए उम्मीदवार चुनने के लिए रिपब्लिकन प्रतियोगिता सोमवार से शुरू हो रही है. इससे पहले पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी हेली पर अच्छी खासी बढ़त बना रखी है और वे पार्टी के उम्मीदवारों में सबसे आगे हैं. 


ट्रंप ने हेली पर साधा है निशाना 


ट्रंप ने आयोवा कॉकस से एक दिन पहले आयोवा के इंडियनोला में एक रैली में हेली पर निशाना साधते हुए कहा कि निक्की ने अच्छा काम किया है, लेकिन वह राष्ट्रपति बनने के लिए योग्य नहीं हैं. एक ताजा सर्वे में दावा किया गया है कि 48 प्रतिशत लोगों की पहली पसंद अभी भी ट्रंप ही हैं. वही, हेली को 20 प्रतिशत का समर्थन प्राप्त है. जबकि फ्लोरिडा के गवर्नर रॉन डेसेंटिस 16 प्रतिशत के साथ तीसरे स्थान पर खिसक गये हैं. दौड़ में शामिल एक अन्य भारतीय-अमेरिकी विवेक रामास्वामी भी हैं, लेकिन अभी वह बहुत पीछे हैं. 


हेली ने ट्रंप पर किया पलटवार 


यह पूछे जाने पर कि वह उन मतदाताओं से क्या कहेंगी जो उन्हें उपराष्ट्रपति पद के लिए पसंद करते हैं और जो अभी भी ट्रंप का समर्थन कर रहे हैं. पार्टी की राष्ट्रपति पद की दौड़ में अकेली महिला ने कहा कि ठीक है अगर आप अराजकता के चार और साल चाहते हैं.


ये भी पढ़ें: China Taiwan Relation: चीन विरोधी लाई चिंग-ते के ताइवान चुनाव जीतने के बाद बढ़ीं चीन की मुश्किलें, जानें कैसे