Russia Ukraine War: यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने मंगलवार को पाकिस्तानी पीएम इमरान खान को फोन किया और रूस के साथ चल रहे युद्ध पर चर्चा की. पाकिस्तानी मीडिया ने यह दावा किया है. बता दें यह बातचीत ऐसे समय में हुई है पाकिस्तानी पाकिस्तानी विदेश मंत्री चीन में हैं जहां वह अपने रूसी समकक्ष से भी मुलाकात करेंगे और दोनों देशों के बीच शांति के मामले को उठाएंगे.
पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी मंगलवार को अफगानिस्तान पर एक क्षेत्रीय बैठक में भाग लेने के लिए चीन के दौरे पर गए हैं. बता दें चीन 30-31 मार्च को अफगानिस्तान के पड़ोसी देशों के विदेश मंत्रियों की तीसरी बैठक की मेजबानी करेगा.
चीन के विदेश मंत्री वांग यी इस बैठक की अध्यक्षता करेंगे. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान, ईरान, रूस, तजाकिस्तान, तुर्कमेनिस्तान और उज्बेकिस्तान के विदेश मंत्री अथवा उनके प्रतिनिधि बैठक में हिस्सा लेंगे. यह बैठक मध्य चीन के अनहुई प्रांत में होगी. बैठक में कतर और इंडोनेशिया के विदेश मंत्रियों को बतौर ''मेहमान'' आमंत्रित किया गया है.
रूस के खिलाफ नीदरलैंड और बेल्जियम ने उठाया कदम
इस बीच नीदरलैंड ने राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरे का हवाला देते हुए 17 रूसी खुफिया अधिकारियों को देश से निकाल दिया है. वहीं बेल्जियम ने भी 21 रूसी राजनयिकों को निकाल दिया है.
इस्तांबुल में हुई रुस और यूक्रेन में शांति वार्ता
इस बीच तुर्की के शहर इस्तांबुल में मंगलवार को रूस और यूक्रेन में शांति वार्ता हुई. वार्ता खत्म होने के बाद रूस ने बाचतीच को "सार्थक" बताया. मास्को के वार्ताकारों ने कहा कि रूस कीव और चेर्निगिव के क्षेत्रों में सैन्य गतिविधियों को "मौलिक रूप से" कम करेगा.
यह भी पढ़ें: