Russia Ukraine War: रूस (Russia) और यूक्रेन (Ukraine) के बीच भीषण जंग जारी है. इस बीच एपी (AP) की एक रिपोर्ट में यूक्रेन (Ukraine) के अधिकारी का कहना है कि देश के उत्तर-पूर्व में लोगों को निकालने के काफिले पर गोलाबारी में 20 लोग मारे गए. उन्होंने कहा कि ख़ारकिव (Kharkiv) क्षेत्र में उन लोगों पर हमले किया गया, जो गोलाबारी से बचने के लिए इस क्षेत्र से भागने की कोशिश कर रहे थे. अधिरकारी ने कहा कि इस क्रूरता को बर्दाश्त नहीं जा सकता.


दरअसल, पिछले महीने यूक्रेन के एक जवाबी हमले के बाद रूसी सेना खारकिव क्षेत्र के अधिकांश हिस्से से पीछे हट गई है, लेकिन इस क्षेत्र में गोलाबारी कर रही है. इस हफ्ते बमबारी काफी तेज हो गई, क्योंकि मास्को ने अपने पूर्ण या आंशिक नियंत्रण के तहत पूर्व और दक्षिण में चार यूक्रेनी क्षेत्रों को अपने कब्जे में ले लिया. इससे पहले यूक्रेन के परमाणु ऊर्जा प्रदाता ने कहा कि रूसी सेना ने यूरोप के सबसे बड़े परमाणु संयंत्र के प्रमुख की आंखों पर पट्टी बांधकर उन्हें हिरासत में ले लिया.


ज़ेलेंस्की ने युद्ध जारी रखने की खाई कसम


दूसरी तरफ, यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की और उनकी सेना ने रूसी कब्जे वाले क्षेत्रों को मुक्त करने के लिए लड़ाई जारी रखने की कसम खाई. यूक्रेन के अधिकारियों ने शनिवार को कहा कि उनकी सेना ने रणनीतिक पूर्वी शहर लाइमैन पर कब्जा करने वाले हजारों रूसी बलों को घेर लिया है. ज़ेलेंस्की ने शुक्रवार को औपचारिक रूप से यूक्रेन के लिए नाटो में शामिल होने के लिए आवेदन किया, जिससे पश्चिमी सहयोगियों पर देश की रक्षा में मदद करने का दबाव बढ़ गया.


परमाणु संयंत्र महानिदेशक किडनैप


रूस में यूक्रेन के शामिल 4 नए क्षेत्र पर मास्को की पकड़ को मजूबत करने के लिए रूसी सेना ने ज़ापोरिज़्ज़िया परमाणु ऊर्जा संयंत्र के महानिदेशक इहोर मुराशोव को शाम 4 बजे के आसपास किडनैप कर लिया.


शुक्रवार (30 सितंबर) को यूक्रेनी परमाणु कंपनी Energoatom ने कहा, "पुतिन की तरफ मास्को नियंत्रित यूक्रेनी क्षेत्र को रूस में शामिल करने के लिए संधियों पर हस्ताक्षर करने के कुछ ही घंटों बाद इस घटना को अंजाम दिया गया.


यूक्रेन के 4 शहर रूस का हिस्सा       


रूसी राष्ट्रपति (Russian President) व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) ने शुक्रवार (30 सितंबर) को यूक्रेन (Ukraine) के हिस्सों को रूस में शामिल करने संबंधी संधियों पर हस्ताक्षर किए और कहा कि नए शामिल किए गए इलाकों की सभी उपलब्ध साधनों का इस्तेमाल कर रक्षा की जाएगी. उन्होंने यूक्रेन से शांति वार्ता के लिए बैठने का आग्रह किया था, लेकिन तत्काल ही आगाह किया कि रूस में शामिल किए गए यूक्रेनी इलाकों (Ukrainian regions) को वापस किए जाने पर वह चर्चा नहीं करेंगे. इसके साथ ही सात महीनों से दोनों देशों (Russia Ukraine war) के बीच चल रही जंग के तेज होने की आशंका बढ़ गई है. 


यह भी पढ़ेंः


 Arvind Kejriwal Announcement: दोपहर एक बजे भारत को नंबर वन देश बनाने के लिए 'बड़ी शुरुआत' करेंगे सीएम केजरीवाल, ट्वीट कर किया एलान


Delhi Excise Policy: शराब नीति पर घिरी केजरीवाल सरकार, बीजेपी नेताओं ने खोला मोर्चा, जानें किसने क्या कहा