BJP Attack On AAP: केंद्रीय मंत्री और बीजेपी (BJP) नेता मीनाक्षी लेखी (Meenakshi Lekhi) ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि दिल्ली (Delhi) की अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejariwal) सरकार ने नियमों व प्रक्रिया का उल्लंघन कर शराब कंपनियों (Liquor Companies) को फायदा पहुंचाने के लिए ‘गुटबंदी’ को बढ़ावा दिया. मुख्यमंत्री को आड़े हाथ लेते हुए लेखी ने कहा कि शराब के कारोबार में हुए बड़े घोटाले (Scam) की वजह से राजकोष को भारी नुकसान हुआ है. उन्होंने कहा कि आप (AAP) की सरकार ने दिल्ली में शराब कंपनियों को फायदा पहुंचाने के लिए नियमों और प्रक्रियाओं का उल्लंघन कर गुटबंदी को बढ़ावा दिया.


लेखी ने दावा किया कि लाइसेंसधारियों को करीब 144.36 करोड़ रुपये की छूट दी गई जबकि एक कंपनी को पेशगी के तौर पर जमा 30 करोड़ की राशि नियमों और प्रक्रिया का अनुपालन किए बिना लौटा दी गई. लेखी ने कहा कि वह नहीं जानती कि कौन जेल जाएगा, लेकिन ऐसे दस्तावेज और हस्ताक्षर हैं जो नयी आबकारी नीति को लागू करने का फैसला लेने और अनियमितता करने में उनकी संलिप्तता को साबित करते हैं.


‘केजरीवाल की दाढ़ी में तिनका’


बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने कहा, 'दिल्ली की एक्साइज पॉलिसी पर केजरीवाल की दाढ़ी में तिनका है.' वहीं बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा ने कहा, केजरीवाल कुछ भी कहें, इन सबको जेल जाना होगा. सिसोदिया को जेल जाना होगा, ये केजरीवाल जी भी जानते हैं.


गौतम गम्भीर ने कहा, 'इस सरकार का नाम आम आदमी पार्टी सरकार नहीं, बल्कि ठेके की सरकार होना चाहिए. केजरीवाल इतने भी बड़े नहीं हैं कि बीजेपी उनको निशाना बनाएगी.' बीजेपी नेता आशीष सूद ने कहा कि दिल्ली में एक्साइज पॉलिसी में कई खामियां हैं. उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि किस एजेंसी इन्हें बताया की किस इलाके में किस दुकान की क्या बेस प्राइस हो? कैसे तय कर लिया कि एक निगम वार्ड में कितनी दुकान हो, कैसे वेंडर 2 फीसदी से 12 फीसदी कमीशन कर दिया. ये सब जांच में साफ हो जाएगा. नीतियों में बहुत कमी थी जिसका बीजेपी लगातार विरोध कर रही थी.


‘सत्येंद्र जैन झांकी है, सिसोदिया अभी बाकी है’


दिल्ली (Delhi) कांग्रेस (Congress) अध्यक्ष अनिल चौधरी (Anil Chaudhari) ने कहा कि नई शराबनीति (Excise Policy) में बड़ा भ्रष्टाचार (Corruption) हुआ है, हमने भ्रष्टाचार की लिखित शिकायत दिल्ली पुलिस कमिश्नर (Delhi Police Commissioner) से की थी. शराब घोटाले (Liquor Scam) की जांच CBI से करवाने का स्वागत करता हूं. मैंने पहले ही कहा था सत्येंद्र जैन (Satyendra Jain) झांकी है, सिसोदिया-गहलोत बाकी हैं. उधर मामले को लेकर बीजेपी (BJP) विरोध प्रदर्शन (Protest) करने वाली है. दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता (Adesh Gupta) और नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी के नेतृत्व में बीजेपी आज नई एक्साइज पॉलिसी के विरोध में प्रदर्शन करेगी.


ये भी पढ़ें: Delhi Excise Policy: 'हम भगत सिंह की औलाद हैं, जेल से नहीं डरते' CBI जांच के आदेश पर CM केजरीवाल का बीजेपी पर निशाना


ये भी पढ़ें: Delhi Excise Policy: दिल्ली सरकार और एलजी फिर आमने-सामने, केजरीवाल की आबकारी नीति पर उठाए सवाल, सीबीआई जांच की सिफारिश