ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन यूक्रेन की राजधानी कीव में मौजूद हैं. बोरिस ने यूक्रेनी राष्ट्रपति वोल्डोमीर जेलेंस्की से मुलाकात की और सड़कों पर उतरे. इस दौरान उन्होंने स्थानीय लोगों से बातचीत कर उनका हाल भी जाना.


रूसी सेना का कीव और आसपास के इलाकों से पीछे हटना और यूक्रेन का यूरोपियों देशों से हथियार मांगने के बीच में बोरिस और जेलेंस्की की इस मुलाकात को बेहद महत्वपूण बताया जा रहा है. यूक्रेन के शहरों से नागरिकों की निकल रही लाशों को देख बोरिस ने कहा कि, 'इस सब ने रूसी राष्ट्रपति पुतिन की छवी को पूरी तरह बर्बाद कर दिया है.'






रूस गलत निकला- बोरिस 


दरअसल, बोरिस इस हफ्ते के अंत में कीव के दौरे पर पहुंच हैं. उन्होंने उस वक्त ये दौरा किया है जब यूक्रेन के शहरों से रूसी हमले में मारे गए लोगों के शवों को बाहर निकाला जा रहा है. बता दें, रूसी सेना इस वक्त कीव और आसपास के इलाकों से पीछे हट चुकी है.


बोरिस ने इस दौरान कहा, 'रूस को लगता था कि वो यूक्रेन को कुछ ही दिनों में कब्जा कर लेंगे लेकिन वो गलत निकले. यूक्रेन के नागरिकों ने जो साहस दिखाया है वो काबिले तारीफ है.' 


यह भी पढ़ें.


Pakistan Political Crisis: इमरान की सरकार गिरने पर बोले शाहबाज शरीफ़- आज से पाकिस्तान में नई सुबह शुरू होने वाली है


Pakistan Political Crisis: गिरी इमरान खान की सरकार, अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग में पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी की हुई हार