S-400 Destroyed: यूक्रेन ने रूसी डिफेंस सिस्टम एस-400 को क्रीमिया प्रायद्वीप में नष्ट करने का दावा किया है. यह वही डिफेंस सिस्टम है जिसे भारत ने भी रूस से लिया है. एस-400 को दुनिया का सबसे अधिक पॉवरफुल डिफेंस सिस्टम माना जाता है, क्योंकि यह 400 किलोमीटर पहले दुश्मन की हरकतों को भांप लेता है. पश्चिम समर्थित कई मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि यूक्रेन ने क्रीमिया प्रायद्वीप के उत्तरी हिस्से दजानकोई में हमला किया था. बैलिस्टिक मिसाइल से किए गए, इस हमले में रूसी डिफेंस सिस्टम तबाह हो गया.


दावा किया जा रहा है कि रूसी एयरबेस पर हमले के दौरान कई एस-400 और एस-300 एयर डिफेंस सिस्टम नष्ट हो गए. इस वाकये की कई वीडियो, इमेज और सेटेलाइट तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर शेयर की जा रही हैं. दूसरी तरफ रूस ने अभी तक यूक्रेन के दावे पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. वहीं यूक्रेन पहले भी रूसी एस-400 को तबाह करने का दावा कर चुका है.


रूसी एयरबेस का संचालन ठप


पश्चिम देशों की रिपोर्ट्स में बताया गया है कि यू्क्रेन ने दजानकोई में रूसी एयरबेस पर एटीएसीएमएस बैलिस्टिक मिसाइलों और स्टॉर्म शैडो क्रूज मिसाइलों से हमला किया. सबसे पहले एस-400 ट्रायम्फ वायु रक्षा प्रणाली की स्थिति पर हमला किया गया, जिसमें तीन लांचर और एक रडार इकाई नष्ट हो गई. दावा किया जा रहा है कि इस हमले में रूस का भारी नुकसान हुआ है, एयबेस का संचालन पूरी तरह से बंद हो गया है. 






पहले एस-400 के लॉन्चर पर हुआ हमला
रूस का दजानकोई एयरबेस रूस का एक प्रमुख लॉजिस्टिक और मेंटिनेंस हब है. इस एयरबेस पर रूस ने कई लड़ाकू विमानों और एस-400 को भी तैनात किया था. रिपोर्ट में दावा किया गया है कि यूक्रेन के हमलों से एस-400, एस-300 समेत कई वायु रक्षा प्रणालियां नष्ट हो गई. शुरुआती हमले में एस-400 के लॉन्चरों को नष्ट किया गया और एक रडार इकाई क्षतिग्रस्त हो गया. इसके बाद यूक्रेन के हमलों ने एयरबेस की मेंटिनेंस फेसिलिटी को भी बर्बाद कर दिया.






यूक्रेन ने किस मिसाइल से किया हमला?
यूक्रेन ने दावा किया है कि रूसी एयरबेस पर 12 से अधिक बैलिस्टिक मिसाइलों से हमला किया गया. इन हमलों में रूस के 22 सैन्य कर्मी लापता हैं. दूसरी तरफ यूक्रेन समर्थक क्रीमियन विंड टेलीग्राम चैनल के मुताबिक, इस यूक्रेनी हमले में रूस के 30 सैनिक मारे गए हैं, और 80 घायल हो गए हैं.  कुछ रूस के सैन्य ब्लॉगर्स का दावा है कि यूक्रेन की सेना ने अमेरिका से मिली एमजीएम-140 आर्मी टैक्टिकल मिसाइल सिस्टम से रूसी एयरबेस पर हमला किया है, कुछ तस्वीरें भी साझा की गई हैं लेकिन उनकी पुष्टि नहीं की जा सकती है. 


यह भी पढ़ेंः Dubai Rain: भारी बारिश और तूफान के बीच दुबई का आसमान हरा हो गया, वीडियो वायरल