Dubai Storm: पिछले कुछ दिनों में संयुक्त अरब अमीरात के लोगों ने कुदरत की कहर का खूब अनुभव किया है. तेज बारिश के बाद आई बाढ़ ने अरब के लोगों का जीना मुहाल कर दिया. इस दौरान सड़कों पर पानी भरने के बाद सबसे अधिक असर संयुक्त अरब अमीरात के परिवहन पर पड़ा है. कई हवाई यात्राओं को रद्द करना पड़ा. एक अनुमान के मुताबिक पिछले 75 सालों में सबसे अधिक बारिश हुई है. देश की मौसम एजेंसी ने इस बारिश को 'ऐतिहासिक मौसम घटना'  करार दिया है. 


दूसरी तरफ अब दुबई के आसमान के हरे होने के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. कई यूजर्स इस तरह के मौसम को देखकर हैरानी जाहिर की है, वहीं कुछ लोगों का कहना है कि दुबई में तेज तूफान आने वाला है, उसी का यह संकेत है. वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि आसमान का कलर किस तरह से ग्रे से धुंधले हरे रंग का हो गया. इसे बारिश के तूफान का संकेत बताया जा रहा है.  17 अप्रैल को पोस्ट किए गए 23 सेकंड के वीडियो में कैप्शन दिया गया है, 'दुबई में आसमान हरा हो गया. दुबई में आज आए तूफान की वास्तविक फुटेज.' 


बादल में हैं बर्फ के कण
फॉक्स न्यूज की एक रिपोर्ट में बादल में बर्फ की बूंदों के कारण रंग में बदलाव का कारण बताया गया है. राष्ट्रीय मौसम सेवा के अधिकारियों का हवाला देते हुए, रिपोर्ट में कहा गया है कि 'तूफान वाले बादलों में बर्फ के कण हैं जो आसमान को नीला कर रहे हैं. मौसम विभाग ने बताया कि जब वायुमंडल द्वारा बिखरी हुई लाल रौशनी बादलों में नीले पानी की बूंदों पर पड़ती है तो वह हरे रंग की चमकती दिखाई देती है. 






आसमान कब होता है हरा?
मौसम विभागा का समर्थन करते हुए विस्कॉन्सिन विश्वविद्यालय की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि 'जब नीली वस्तुओं को लाल रौशनी से रोशन किया जाता है, तो वह हरी दिखाई देती है. हरा रंग महत्वपूर्ण है, लेकिन यह इस बात का प्रमाण नहीं है कि बवंडर आने वाला है. 






दुबई की हवाई यात्रा बाधित
रिपोर्ट के मुताबिक हला रंग तभी दिखता है, जब बादल बहुत गहरा हो, जो आम तौर पर केवल गरज वाले बादलों में होता है. मौसम की स्थिति को देखते हुए, दुबई इंटरनेशनल ने यात्रियों को हवाईअड्डे पर नहीं आने की सलाह दी है और कहा है कि उड़ानों में देरी और मार्ग परिवर्तन जारी है. 


यह भी पढ़ेंः दुनिया के सबसे मॉडर्न शहरों में शुमार दुबई क्यों नहीं झेल पाया 24 घंटे की बरसात?