Pakistan Soldier Died: पाकिस्तान के उत्तर पश्चिमी क्षेत्र में गुरुवार (31 अगस्त) को प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) के एक आत्मघाती हमलावर ने एक सुरक्षा काफिले को निशाना बनाया, जिसमें नौ सैनिकों की मौत हो गई और 20 अन्य घायल हो गए. इस घटना के बारे में सेना ने जानकारी दी.


पाकिस्तानी सेना की मीडिया शाखा इंटर सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (ISPR) ने बताया बाइक सवार आत्मघाती हमलावर ने खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के बन्नू जिले में काफिले को अपना निशाना बनाया.


TTP ने हमले की जिम्मेदारी ली
इंटर सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (ISPR) के दिए गए बयान के मुताबिक तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) के हमलावर ने अपनी बाइक काफिले में शामिल बलों के वाहनों से टकरा दी, जिसमें नौ सैनिकों की मौत हो गई और 20 सैनिक घायल हो गए. पाकिस्तान के प्रतिबंधित आतंकी संगठन TTP ने हमले की जिम्मेदारी ली है. हमले के बाद कानून प्रवर्तक तुरंत धमाके वाली जगह पर पहुंचे और पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी. बयान के मुताबिक, हमले के अपराधियों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है.


पाकिस्तान के कार्यवाहक पीएम की प्रतिक्रिया
पाकिस्तान के कार्यवाहक प्रधानमंत्री अनवारुल हक काकर ने X (पूर्व में ट्विटर) पर हमले की निंदा की. उन्होंने इस तरह के कामों को पूरी तरह से निंदनीय बताया और कहा कि उनकी संवेदनाएं मारे गए व घायलों के परिवारों के साथ हैं.






पाकिस्तान के उत्तर-पश्चिम क्षेत्र में बढ़े हमले
पाकिस्तान के उत्तर-पश्चिम क्षेत्र अफगानिस्तान की सीमा से लगता है. पिछले साल इस क्षेत्र में रहने वाले सशस्त्र लड़ाकों और सरकार के बीच शांतिवर्ता भंग हो गई थी, जिसके बाद बाद से आतंकी हमलों में वृद्धि देखी गई है. पिछले महीने उत्तर-पश्चिम में एक राजनीतिक सभा में एक और आत्मघाती बम विस्फोट में 60 से अधिक लोग मारे गए थे.


तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) ने जनवरी में एक आत्मघाती हमला किया था. इस हमले में एक आत्मघाती हमलावर ने पेशावर के उत्तर-पश्चिमी शहर में एक पुलिस परिसर के अंदर एक मस्जिद में खुद को उड़ा लिया, जिसमें 80 से अधिक अधिकारी मारे गए थे.


ये भी पढ़ें:China New Map: फ़िलिपींस मलेशिया समेत इन देशों का भारत को मिला साथ, चीन के नए नक्शे पर जताया विरोध