उत्तर कोरिया ने आज यानी गुरुवार को समुद्र की ओर एक अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल दागी. इसके जवाब में आज दक्षिण कोरिया ने भी मिसाइलों का एक बैराज (एक विस्तृत क्षेत्र पर केंद्रित तोपखाने की बमबारी) दागा है. दक्षिण कोरिया की सेना ने कहा कि उसने उत्तर कोरिया की ओर से आज एक नई अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल के परीक्षण के जवाब में मिसाइलों का एक बैराज दागा.


सियोल के ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ ने एक बयान में कहा, "उत्तर कोरिया के आईसीबीएम लॉन्च के जवाब में हमारी सेना ने संयुक्त रूप से जमीन, समुद्र, हवा से मिसाइलें दागीं, जो जापान के सागर में 16:25 (7:25 GMT) के आस-पास गिरी.


बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण


बता दें कि उत्तर कोरिया ने आज एक बार फिर से बैलिस्टिक मिसाइल टेस्ट कर दुनिया को चौंका दिया है. ये मिसाइल जापान के विशेष आर्थिक जोन में गिरी है. जापान सरकार ने कहा कि एक संदिग्ध उत्तर कोरियाई अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल (ICBM) गुरुवार दोपहर को देश के उत्तरी तट के पश्चिम में जापान के विशेष आर्थिक क्षेत्र के भीतर गिरी है.


जापान के रक्षा राज्य मंत्री माकोतो ओनिकी ने कहा कि मौजूदा विश्लेषण से संकेत मिलता है कि बैलिस्टिक मिसाइल ने 71 मिनट के लिए उड़ान भरी और करीब 15:44 (0644 GMT) के आसपास, यह होक्काइडो के ओशिमा प्रायद्वीप से लगभग 150 किलोमीटर पूर्व में जापान के सागर में जापान के विशेष आर्थिक क्षेत्र के अंदर पानी में गिरी. 


उत्तर कोरिया का 12वां प्रक्षेपण


इस साल उत्तर कोरिया का यह 12वां प्रक्षेपण था. पिछले रविवार को उत्तर कोरिया ने समुद्र में संदिग्ध गोले दागे थे. उत्तर कोरिया के पड़ोसी देशों की सेनाओं का कहना है कि वह जाहिर तौर पर अपनी हथियार प्रणाली की क्षमता बढ़ाना चाहता है और यह सिलसिला उसके सबसे बड़ी अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल (आईसीबीएम) का प्रक्षेपण करने के बाद ही पूरा होगा.


ये भी पढ़ें-


कर्नाटक हाई कोर्ट ने कहा- पत्नी से रेप केस में नहीं बच सकता पति, सांसदों को 'चुप्पी की आवाज' पर देना चाहिए ध्यान


बिलावल भुट्टो ने इमरान खान को कहा 'चूहा' और बुजदिल, जो अविश्वास प्रस्ताव से भाग रहा है