SCO Summit 2022 in Uzbekistan: उज्बेकिस्तान के समरकंद में शंघाई सहयोग संगठन शिखर सम्मेलन (SCO Summit) आयोजित किया जा रहा है. एससीओ शिखर सम्मेलन में सामयिक, क्षेत्रीय और अंतर्राष्ट्रीय मुद्दों, एससीओ के सुधार और विस्तार, क्षेत्र में सुरक्षा स्थिति और संपर्क को मजबूत करने के अलावा व्यापार को बढ़ावा देने को लेकर चर्चा हो रही है. एससीओ शिखर सम्मेलन में 15 सितंबर को नेताओं के बीच कुछ अहम मुलाकातें हुईं. इसके साथ ही इन देशों के बीच कुछ अहम समझौते भी हुए.


चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग (Xi Jinping) ने आठ द्विपक्षीय बैठकें की. वहीं, रूसी के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन 6 देशों के नेताओं से मिले. व्लादिमीर पुतिन और शवकत मिर्जियोयेव ने रूस-उज़्बेकिस्तान के बीच एक व्यापक रणनीतिक साझेदारी की घोषणा पर हस्ताक्षर किए.


चीन-किर्गिस्तान-उजबेकिस्तान रेलवे निर्माण पर सहमत


शंघाई सहयोग संगठन के शिखर सम्मेलन (SCO Summit) में भाग लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उज्बेकिस्तान के शहर समरकंद में मौजूद हैं. इस बैठक में भारत के अलावा चीन, रूस, कजाकिस्तान, किर्गिस्तान, तजाकिस्तान, उजबेकिस्तान और पाकिस्तान के नेता भी शामिल हो रहे हैं. 15 सितंबर को एससीओ शिखर सम्मेलन के दौरान चीन-किर्गिस्तान-उजबेकिस्तान रेलवे के निर्माण पर सहयोग पर एक समझौते पर हस्ताक्षर किए.


15 सितंबर को SCO सम्मेलन में क्या-क्या हुआ?



  • 15 सितंबर को SCO सम्मेलन के दौरान चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने आठ द्विपक्षीय बैठकें की

  • एससीओ सम्मेलन के दौरान 15 सितंबर को रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने 6 देशों के नेताओं से मुलाकात की

  • 15 सितंबर को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने भी सात द्विपक्षीय बैठकें की

  • रूस किर्गिस्तान में 9 रूसी भाषा के स्कूलों का निर्माण करेगा.

  • पुतिन और सदिर झापरोव की मुलाकात में सहमति बनी. किर्गिस्तान को 1.3 अरब रूबल में अग्निशमन और हेलीकॉप्टर उपकरण की आपूर्ति करेगा रूस

  • उज्बेकिस्तान, चीन और किर्गिस्तान ने चीन-किर्गिस्तान-उजबेकिस्तान रेलवे के निर्माण पर सहयोग पर एक समझौते पर हस्ताक्षर किए.

  • चीन अनुदान के रूप में किर्गिस्तान को अग्निशमन उपकरण, आपातकालीन उपकरण और एक मोबाइल अस्पताल देगा

  • उज्बेकिस्तान और चीन ने कुल 15 अरब डॉलर के व्यापार और निवेश के एक समझौते पर हस्ताक्षर किए

  • बेलारूस और उज्बेकिस्तान एग्रोएक्सप्रेस लॉन्च करने पर सहमत हुए हैं

  • व्लादिमीर पुतिन ने रूसी-चीनी-मंगोलियाई आर्थिक गलियारे को 5 साल के लिए बढ़ाने और उलानबटार रेलवे की क्षमता का बढ़ाने, पटरियों और लोकोमोटिव को अपग्रेड करने का प्रस्ताव रखा

  • ईरान ने एससीओ के पूर्ण सदस्य देश का दर्जा प्राप्त करने के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं

  • उज्बेकिस्तान और ईरान ने भी राजनयिक पासपोर्ट धारकों के लिए वीजा मुक्त शासन पर एक समझौते पर हस्ताक्षर किए.

  • व्लादिमीर पुतिन और शवकत मिर्जियोयेव ने रूस-उज़्बेकिस्तान के बीच एक व्यापक रणनीतिक साझेदारी की घोषणा पर हस्ताक्षर किए

  • उज़्बेकिस्तान के राष्ट्रपति शवकत मिर्जियोयेव ने चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग को डस्टलिक ऑर्डर से सम्मानित किया

  • व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) ने उज़्बेकिस्तान (Uzbekistan) के राष्ट्रपति शवकत मिर्जियोयेव को अलेक्जेंडर नेवस्की के सम्मान दिया.


ये भी पढ़ें:


Explained: SCO समिट ने कैसे बढ़ाई अमेरिका की टेंशन, एक मंच पर होंगे तीन खास दुश्मन- जानें भारत की क्या होगी रणनीति


SCO Summit 2022: आज दुनिया देखेगी समरकंद में नरेंद्र मोदी का जलवा, रूसी और चीनी राष्ट्रपति से कर सकते हैं मुलाकात