SCO Summit Samarkand: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उज्बेकिस्तान में शंघाई सहयोग संगठन (SCO) की बैठक में शामिल होंगे. SCO शिखर बैठक के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का समरकंद दौरा करीब 24 घंटे से भी कम वक्त का होगा. चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ किसी द्विपक्षीय बैठक या मुलाकात और पाकिस्तानी पीएम से मिलने पर अभी विदेश मंत्रालय की चुप्पी है.


गुरुवार को दिल्ली से समरकंद निकलने के बाद पीएम मोदी ने एक बयान में कहा, "मैं उज्बेकिस्तान के राष्ट्रपति महामहिम श्री शावकत मिर्जियोयेव के आमंत्रण पर शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के राष्ट्राध्यक्षों की परिषद की बैठक में भाग लेने के लिए समरकंद का दौरा करूंगा. मैं सामयिक, क्षेत्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय मुद्दों, एससीओ के विस्तार, संगठन के भीतर बहुआयामी और पारस्परिक रूप से लाभकारी सहयोग को और गहरा बनाने के बारे में विचारों का आदान-प्रदान करने के लिए उत्सुक हूं."


भारतीय समय के मुताबिक आज पीएम नरेंद्र मोदी का शेड्यूल



  • सुबह 10:10 बजे SCO सदस्य देशों के प्रमुखों का स्वागत समारोह होगा

  • सुबह 10:25 बजे पर SCO सदस्य देशों के प्रमुखों का ग्रुप फोटो होगा. (यह SCO का पहला मौका होगा जब पीएम मोदी रूसी राष्ट्रपति पुतिन, चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ के साथ होंगे. सुबह 10:30 से 11:30 बजे तक SCO की रिस्ट्रिक्टेड फॉर्मेट बैठक होगी.

  • यह 1 प्लस 1 बैठक होगी यानि नेताओं के साथ केवल उनके दुभाषिए होंगे. (यह दूसरा इवेंट है जहां मोदी, पुतिन, शी जिनपिंग और शरीफ समेत SCO सदस्य देशों के नेता साथ होंगे.

  • रेस्ट्रीटेड बैठक के बाद दोपहर 12:10 बजे नेताओं का एक ज्वाइंट फोटो सेशन होगा. (यह तीसरा मौका होगा जब पुतिन,मोदी, शरीफ समेत SCO नेता एक साथ होंगे.)

  • दोपहर 12:15 से पौने दो बजे तक विस्तारित प्रतिनिधि मंडल चर्चा होगी. इसमें सदस्य देशों के अलावा डायलॉग पार्टनर देश भी शरीक होंगे. साथ ही बैठक के बाद समरकंद घोषणापत्र पर हस्ताक्षर होंगे. (यह चौथा इवेंट है जहां पीएम मोदी, राष्ट्रपति पुतिन, शी जिनपिंग और SCO बैठक में शरीक होने पहुंचे अन्य नेता एक साथ होंगे). दोपहर 2:45 से शाम 4 बजे तक उज़्बेकिस्तान के राष्ट्रपति की ओर से आधिकारिक बैंक्वेट में हिस्सा लेंगे. (यह पांचवा मौका होगा जब मोदी, पुतिन शरीफ, रईसी समेत अन्य नेता दोपहर भोज क़ई मेज़ पर साथ मिलेंगे.

  • समरकंद रेजेंसी होटल में शाम 4:10 से 4:45 तक पीएम मोदी रूस के राष्ट्र्पति व्लादिमीर पुतिन के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे.

  • शाम 5:10 से 5:20 तक उज़बेकिस्तान के राष्ट्रपति के साथ द्विपक्षीय बैठक, यह कांग्रेस सेंटर में आयोजित होगी.

  • शाम 5:30 बजे से 6:00 बजे तक ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी के साथ द्विपक्षीय बैठक.

  • समरकंद से भारतीय समयानुसार 7:20 पर दिल्ली के लिए रवानगी.

  • रात 10:15 बजे यानि अपने जन्मदिन की तारीख 17 सितंबर की शुरुआत से पहले दिल्ली लौट आएंगे.


ये भी पढ़ें


Lakhimpur Khiri Case: पीड़ित परिवार के लिए 25 लाख की मदद का एलान, CM योगी ने फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई के दिए निर्देश