यूक्रेन और रूस के बीच चल रहे युद्ध का आज यानी रविवार को चौथा दिन है. विश्व के पश्चिमी देश यूक्रेन पर रूस के हमले को लेकर रूस पर कई तरह की पाबंदियां लगा रहे हैं. इन पाबंदियों के जवाब में रूस ने भी रविवार को अपने हवाई क्षेत्र को लिथुआनिया, लातविया, एस्टोनिया और स्लोवेनिया के विमानों के लिए बंद कर दिया है. रूस का यह कदम यूक्रेन पर हमले के बाद पश्चिमी देशों के साथ मॉस्को के संबंधों में आई और गिरावट को दर्शाता है.


गौरतलब है कि रूस की राज्य उड्डयन एजेंसी, रोसावियात्सिया ने रविवार तड़के घोषणा की कि रूसी विमानों के लिए अपने हवाई क्षेत्र को बंद करने वाले चार देशों के खिलाफ जवाबी कार्रवाई में यह कदम उठाया गया है. एजेंसी ने शनिवार को रोमानिया, बुल्गारिया, पोलैंड और चेक गणराज्य के विमानों के लिए रूसी हवाई क्षेत्र को बंद करने की भी सूचना दी थी.


ब्रिटेन ने रूसी राष्ट्रपति और उसके सहयोगियों पर भी लगाये हैं प्रतिबंध


गौरतलब है कि यूक्रेन पर रूस के हमले को लेकर ब्रिटेन सरकार ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और उनके विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव की सभी संपत्तियों को जब्त करने का आदेश दिया था. इससे पहले ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने शुक्रवार को उत्तरी अटलांटिक संधि संगठन (NATO) के सदस्य देशों के नेताओं से कहा था कि यूक्रेन पर रूस द्वारा हमला करने के लिए, उनका देश शीघ्र ही रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव पर प्रत्यक्ष प्रतिबंध लगाएगा. 


रूसी नेताओं पर लगाई गई है निजी तौर पर पाबंदी


नाटो नेताओं की डिजिटल माध्यम से हुई एक बैठक को संबोधित करते हुए जॉनसन ने कहा था कि उनकी सरकार, शीत युद्ध के बाद की वैश्विक व्यवस्था को पलटने के लिए “खोई हुई जमीन वापस पाने के वास्ते लाये जा रहे अभियान पर” रूस के नेताओं के विरुद्ध निजी तौर पर पाबंदी लगाएगी. 


यूक्रेन पर अपने हमले जारी रखेगा रूस


जॉनसन ने रूस को ‘स्विफ्ट’भुगतान मंच से हटाने के लिए तत्काल कार्रवाई करने का भी आह्वान किया ताकि रूसी सरकार को अधिकतम नुकसान पहुंचाया जा सके. वहीं उनके इस कदम के विरोध में रूस ने कहा कि अमेरिका समेत पश्चिमी देशों द्वारा लगाये जा रहे किसी भी प्रतिबंध से उसको कुछ खास फर्क नहीं पड़ता है. वह यूक्रेन में अपने हमले करना जारी रखेगा. 


Russia- Ukraine War Live: यूक्रेन के शेलिंग में हमलों से 7 साल की बच्ची समेत 6 की मौत, UN ने की 240 आम नागरिकों की मौत की पुष्टि


Russia Ukraine War: रूसी सेना को भटकाने के लिए यूक्रेन ने चली नई चाल, सभी सड़कों से हटा रहा साइन बोर्ड