रूस और यूक्रेन की बीच खूनी घमासान जारी है. रूसी सैनिकों की ओर से ताबड़तोड़ बम के गोलों और मिसाइलों से हमले किए जा रहे हैं. इस बीच रूसी सेना ने खारकीव (Kharkiv) में गैस पाइपलाइन (Gas Pipeline) उड़ा दी है. यूक्रेन (Ukraine) के राष्ट्रपति कार्यालय ने कहा कि रूस की सेना (Russian Soldiers) ने देश के दूसरे सबसे बड़े शहर खारकीव में एक गैस पाइपलाइन बम धमाके से उड़ा दी.


‘स्टेट सर्विस ऑफ स्पेशल कम्युनिकेशन एंड इंफॉर्मेशन प्रोटेक्शन’ ने आगाह किया कि इस विस्फोट से पर्यावरणीय आपदा आ सकती है और उन्होंने निवासियों को सलाह दी कि वे अपनी खिड़कियों को गीले कपड़ों से ढक दें और काफी तरल पदार्थ पीएं. 


रूसी सेना ने खारकीव में गैस पाइपलाइन उड़ाई


एसोसिएटेड प्रेस के मुताबिक, स्टेट सर्विस ऑफ स्पेशल कम्युनिकेशन एंड इंफॉर्मेशन प्रोटेक्शन की ओर से जानकारी देते हुए बताया गया कि यह विस्फोट मशरूम के बादल की तरह लग रहा था. यूक्रेन की टॉप अभियोजक इरिना वेनेदिकतोवा ने कहा कि रूसी सेना ( Russian Military) खारकीव (Kharkiv) पर कब्जा नहीं कर पाई है और वहां भीषण लड़ाई चल रही है. करीब 15 लाख लोगों की आबादी वाला यह शहर रूसी सीमा से 40 किलोमीटर की दूरी पर है.


यूक्रेन में तबाही का मंजर


रूसी हमले में यूक्रेन में तबाही का मंजर है. इस बीच रूस की ओर से किए जा रहे हमले में दस ग्रीक नागरिकों (Greek Nationals Killed) की भी मौत हो गई है. एसोसिएटेड प्रेस के मुताबिक यूक्रेन के मारियुपोल (Mariupol) शहर के पास रूसी बमबारी से 10 ग्रीक नागरिक मारे गए हैं जबकि 6 लोग बुरी तरह से जख्मी हैं.


रूस की ओर से लगातार यूक्रेन के सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया जा रहा है. जिसमें यूक्रेन के सैनिकों के साथ साथ आम नागरिक भी मारे गए हैं. कीव में रूसी मिसाइल से एक इमारत पर भी हमला किया गया है. यूक्रेन ने कीव (Kyiv) में बिल्डिंग पर रूसी मिसाइल हमले (Missile Attack) की तुलना अमेरिका के 9/11 हमले से की.


ये भी पढ़ें:


Russia Ukraine War: रूसी सेना को भटकाने के लिए यूक्रेन ने चली नई चाल, सभी सड़कों से हटा रहा साइन बोर्ड


Ukraine के राष्ट्रपति ने ठुकराया अमेरिका का प्रस्ताव, कहा- मुझे गोला-बारूद चाहिए, सलाह नहीं