Russia Ukraine War:  रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेनी सेना से कहा है कि वह सत्ता अपने हाथों में ले ले. रॉयटर्स ने यह जानकारी दी है. उन्होंने यूक्रेनी सेना को "नव-नाज़ियों" से नागरिकों की रक्षा के लिए "सत्ता" को अपने हाथों में लेने के लिए कहा. पुतिन ने यूक्रेनी सेना से कहा कि रूस के लिए उनके साथ एक समझौता करना आसान होगा.


हालांकि इससे पहले खबर आई थी कि यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की ने रूसी राष्ट्रपति से बातचीत की अपली कर चुके हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रूस बातचीत लिए तैयार हो गया है क्रेमलिन के प्रवक्ता दमित्री पेस्कोव का कहना है कि रूस, बेलारूस की राजधानी मिन्स्क में यूक्रेन के साथ बातचीत के लिए तैयार है. इस बीच रूसी सेना ने दावा किया है कि उसने कीव के बाहर एक एयपोर्टर पर कब्जा कर राजधानी का संपर्क पश्चिम से काट दिया है.


व्लादिमीर पुतिन ने तमाम विरोधों को दरकिनार कर गुरुवार तड़के यूक्रेन के खिलाफ विशेष सैन्य अभियान की घोषणा की. रूस ने यूक्रेन के खिलाफ जब ऐलान-ए-जंग किया था तब पूरी दुनिया ने ऐसे तेवर दिखाए थे कि लग रहा था, तीसरा विश्वयुद्ध होकर ही रहेगा. लेकिन कोई भी मुल्क प्रतिबंधों की परंपरा से आगे नहीं बढ़ सका. यहां तक कि नाटो जिसका नाम लेकर पुतिन ने यूक्रेन पर आक्रमण किया अभी तक सिर्फ प्रतिबंधों की ही घोषणा कर रहा है. 


यूक्रेन के राष्ट्रपति ने साधा यूरोपीय नेताओं पर निशाना 
इससे पहले यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की (Volodymyr Zelensky) ने यूरोपीय नेताओं पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि रूसी आक्रमण (Russian invasion) के मुकाबले यूरोपीय नेताओं की कार्रवाई काफी नहीं है. ज़ेलेंस्की ने कहा कि अगर यूरोपीय नेता तेज़ी से कदम उठाएं तो अभी भी रूसी हमले को रोकने में बहुत देर नहीं हुई है. राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की ने यूरोपीय संघ के नागरिकों से अपने-अपने देशों में यूक्रेन के समर्थन में प्रदर्शन करने की अपील की है ताकि उनकी सरकारें ठोस कदम उठाने के लिए मजबूर हो जाएं.


ये भी पढ़ें - 


Russia- Ukraine War Live: EU का पुतिन के खिलाफ बड़ा एक्शन, यूरोप में रूसी राष्ट्रपति की संपत्ति करेगा जब्त


Russia Ukraine War: EU का पुतिन के खिलाफ बड़ा एक्शन, यूरोप में रूसी राष्ट्रपति की संपत्ति करेगा जब्त