Pakistan TikTok: पाकिस्तान के पंजाब में स्थित सराय आलमगीर शहर से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. यहां टिक टॉक पर वीडियो बनाने को लेकर दो बहनों के बीच में लड़ाई हो गई, जिसमें 14 साल की लड़की ने अपनी बहन को गोली मार दी. ARY न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक दो बहनों सबा अफजल और मारिया अफजल के बीच उस समय झगड़ा हो गया, जब वे टिक टॉक पर वीडियो फिल्मा रहीं थीं.


वीडियो बनाने के दौरान दोनों बहनों के बीच तीखी बहस शुरू हो गई, जिसके बाद सबा अफजल ने अपनी बहन को गोली दी. इसके बाद उसके भाई ने सदर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कर दी. इससे पहले दिसंबर में ही पाकिस्तान के शेखपुरा जिले में टिक टॉक पर वीडियो बनाने के क्रम में  तीन युवाओं की जान चली गई थी.


वीडियो बनाने के चक्कर में मौत
पाकिस्तान के सफदराबाद तहसील के खानकाह डोगरान शहर के निवासी मोटरसाइकिल पर एक टिक टॉक वीडियो रिकॉर्ड कर रहे थे. इस दौरान उनलोगों को ध्यान भटक गया और रॉन्ग साइड से आने वाली कार से मोटरसाइकिल टकरा गई. इसके बाद तीनों लड़कों की मौत हो गई. पाकिस्तान में 24 दिसंबर को सिंध प्रांत की राजधानी कराची के एक प्रमुख धार्मिक स्कूल जामिया बिनोरिया टाउन ने एक फतवा जारी किया था.


फतवे में टिक टॉक के इस्तेमाल को अवैध और हराम घोषित किया गया. फतवे में संस्था ने अपने रुख का समर्थन करने वाले दस कारण बताए. उन्होंने बताया कि आज के समय में टिक टॉक एक बढ़ता खतरा पैदा कर रहा है. इससे शरीया कानून को नुकसान पहुंच रहा है.


पाकिस्तान में टिक टॉक पर लगा था बैन
डॉन न्यूज टीवी की रिपोर्ट के अनुसार कई लोग टिक टॉक पर प्रतिबंध लगाने की मांग करते रहे हैं और पाकिस्तान में बार-बार टिक टॉक पर आंशिक प्रतिबंध भी लगाया गया है. साल 2021 में पाकिस्तान दूरसंचार प्राधिकरण ने टिक टॉक पर जुलाई से नवंबर तक पांच महीने का प्रतिबंध लगाया था. हालांकि, इसके बाद कंपनी ने आश्वासन दिया की वो अश्लील या अनैतिक केंटेंट पर रोक लगाएगी, जिसके बाद प्रतिबंध हटा लिया गया था.


ये भी पढ़ें:India-Canada Relations: भारत का एक कदम निकाल सकता है कनाडा की हेकड़ी, बड़ी-बड़ी कंपनियों और कॉलेजों में लग सकते हैं ताले