Pakistan: पाकिस्तान (Pakistan) के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ (Sehbaz Sharif) और पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पत्नियों (Wives) के पास अपने-अपने पति (Husbands) से अधिक संपत्ति (Assets) है. गुरुवार को मीडिया में आईं खबरों में यह बात कही गई है. तीस जून, 2020 को समाप्त वित्तीय वर्ष के लिए पाकिस्तान निर्वाचन आयोग (ईसीपी) के समक्ष दाखिल संपत्ति के ब्यौरे के अनुसार नुसरत शहबाज (Nusrat Shehbaz) अपने पति प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ से अमीर हैं और उनके पास 23 करोड़ 2 लाख 90 हजार रुपये मूल्य की संपत्ति है.


समाचार पत्र 'द डॉन' की खबर में कहा गया है कि प्रधानमंत्री की पत्नी के पास नौ कृषि संपत्तियां और लाहौर व हजारा संभागों में एक-एक घर है. इसके अलावा उन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में भी काफी निवेश कर रखा है, लेकिन उनके नाम कोई वाहन नहीं है. प्रधानमंत्री के पास 10 करोड़ 42 लाख 10 हजार रुपये मूल्य की संपत्ति है. उनपर 14 करोड़ 17 लाख 80 हजार रुपये की देनदारी है.


इमरान के पास छह संपत्तियां
वहीं, पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के पास दो लाख रुपये के मूल्य की चार बकरियां हैं. पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के प्रमुख खान के पास छह संपत्तियां हैं, जिनमें सबसे प्रमुख 300 कनाली क्षेत्र में बना विला 'बनीगाला' शामिल है. इसके अलावा उनके पास विरासत में मिली संपत्ति भी है, जिसमें लाहौर के जमन पार्क में एक घर, गैर-कृषि भूमि और लगभग 600 एकड़ कृषि भूमि शामिल है.


खान के पास न तो कोई वाहन है और न ही पाकिस्तान के बाहर कोई संपत्ति. उन्होंने कहीं कोई निवेश नहीं किया है, और पाकिस्तानी विदेशी मुद्रा खातों में 329,196 अमेरिकी डॉलर और 518 पाउंड स्टर्लिंग के अलावा बैंक खातों में 6 करोड़ से अधिक रुपये हैं.


बुशरा बीबी के पास है इतनी संपत्ति
खान की तीसरी पत्नी बुशरा बीबी (Bushra Bibi) के पास 14 करोड़ 11 लाख 10 हजार रुपये की संपत्ति है. उनके पास चार संपत्तियां हैं, जिनमें बनीगाला में एक घर (House) और एक वाहन (Vehicle.) शामिल है.


यह भी पढ़ें:


Pervez Musharraf Health: दुबई में परवेज मुशर्रफ की हालत हुई नाजुक, अब स्वदेश लौटने की जताई इच्छा


Congress Protest: पार्टी मुख्यालय में पुलिस के घुसने के विरोध में सड़क पर उतरे कार्यकर्ता, दिल्ली कांग्रेस का प्रोटेस्ट