Pakistan-US Relations: पाकिस्तान की नई सरकार अमेरिका के साथ रिश्ते सुधारने पर जोर देना चाहती है. खुद पीएम शहबाज शरीफ का कहना है कि पाकिस्तान "अमेरिका के साथ दुश्मनी बिल्कुल भी नहीं रख सकता.’’ पूर्व पीएम इमरान खान लगातार यह आरोप लगा रहे हैं कि स्वतंत्र विदेश नीति अपनाने के कारण अमेरिका ने साजिश रच उनकी सरकार गिराई है.  


पीएम हाउस पर एक इफ्तार प्रोग्राम में मीडिया से बात करते हुए शहबाज शरीफ के निशाने पर पिछली इमरान सरकार की विदेश नीति रही. इस दौरान प्रधानमंत्री ने खेद जताया कि इमरान खान की पिछली सरकार ने उन सभी देशों को नाराज कर दिया था जिन्होंने मुश्किल वक्त में हमेशा पाकिस्तान की मदद की थी. उन्होंने इस क्रम में चीन, सऊदी अरब, कतर और अमेरिका का जिक्र किया.


डॉन अखबर की एक खबर के अनुसार शरीफ ने कहा कि पाकिस्तान और अमेरिका के बीच अविश्वास को दूर करने की जरूरत है और दोनों देशों को यह देखने की जरूरत है कि क्या उन्होंने अतीत में कोई गलती की है. उन्होंने कहा, "पाकिस्तान अमेरिका के साथ दुश्मनी बिल्कुल बर्दाश्त नहीं कर सकता."


पीएम ने कराची ब्लास्ट पर जताई चिंता
प्रधानमंत्री ने सऊदी अरब की अपनी आगामी यात्रा के बारे में भी चर्चा की. इसके साथ ही उन्होंने मंगलवार को कराची में चीनी नागरिकों पर आत्मघाती हमले को लेकर भी अपनी चिंता जताई. बता दें विस्फोट में तीन चीनी नागरिकों समेत चार लोग मारे गए. मरने वाले चीनी नागरिकों में दो महिलाएं हैं.


अफगानिस्तान का किया जिक्र
इमरान खान सरकार की विदेश नीति की तीखी आलोचना करते हुए शरीफ ने अपनी सरकार की अफगानिस्तान नीति का जिक्र कहा और कहा, "जो बात अफगानिस्तान के लिए अच्छी है, वह पाकिस्तान के लिए भी अच्छी है और जो पाकिस्तान के लिए अच्छी है, वह अफगानिस्तान के लिए भी अच्छी है.’’


यह भी पढ़ें: 


Russia Ukraine War: रूस का दावा- पश्चिम की तरफ से यूक्रेन को मिली हथियारों की बड़ी खेप को किया तबाह


Israel-Syria Conflict: इजरायल ने दागी सीरिया की राजधानी दमिश्क के पास मिसाइलें, हमले में 9 लोगों की मौत