Mississippi US Hijacked Plane Landed Safely: अमेरिका (America) के मिसिसिपी (Mississippi) राज्य में एक विमान के पायलट (Pilot) द्वारा प्लेन को दुर्घटनाग्रस्त करने की धमकी देने से हड़कंप मच गया. कई घंटों की अफरा-तफरी के बाद अब गर्वनर टेट रीव्स (Governor Tate Reeves) ने राहत भरी खबर देते हुए कहा कि विमान ने ऐशलैंड के दक्षिण-पश्चिम में एक मैदान में सुरक्षित लैंड कर लिया है और प्लेन पूरी तरह से सुरक्षित है. बता दें कि पायलट ने 9-सीटर विमान को हाईजैक कर टुपेलो हवाई अड्डे से लेकर उड़ान भरी. इसके बाद कई घंटों तक वह शहर के ऊपर ही विमान को नचाता रहा.


पायलट ने प्लेन को मिसिसिपी के टुपेलो में एक स्थानीय वॉलमार्ट से जानबूझकर दुर्घटनाग्रस्त करने की धमकी दी थी. पायलट की धमकी के बाद प्रशासन ने लोगों को अलर्ट कर दिया था. पुलिस ने खतरे की संभावना को देखते हुए वॉलमार्ट के स्टोर को खाली करा दिया था. यह घटना सुबह पांच बजे की है.


पुलिस ने पायलट को हिरासत में लिया


पायलट की इस धमकी के बाद पुलिस और अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे. बताया जा रहा है कि अधिकारियों की काफी कोशिशों के बाद किसी तरह से विमान की सुरक्षित लैंडिंग करा ली गई है. पुलिस ने विमान के पायलट को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ जारी है. 


पायलट की धमकी के बाद खाली कराया गया इलाका


पायलट की विमान क्रैश करने की धमकी के बाद से ही अधिकारियों के हाथ-पांव फूले हुए थे. आनन-फानन में अधिकारियों ने इलाके को खाली कराना भी शुरू कर दिया था. नागरिकों को वहां से निकालकर किसी सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया और उन्हें प्रशासन द्वारा अगले आदेश मिलने तक इलाके से दूरी बनाए रखने के निर्देश दिए गए. बताया जा रहा है कि इस दौरान टुपेलो पुलिस के अधिकारी लगातार विमान के पायलट के साथ संपर्क में रहे.


अधिकारी लगातार इस बात की कोशिश करते रहे कि पायलट किसी भी तरह से उनकी बात मान कर विमान को सुरक्षित लैंड करा दें. आखिर अधिकारियों की घंटों की मेहनत रंग लाई और वे पायलट को विमान की सुरक्षित लैंडिंग कराने में सफल रहे.


इसे भी पढ़ेंः-


Explained: गुजरात दंगा मामले में PM मोदी के खिलाफ लड़ा केस, लगे साजिश के आरोप- तीस्ता सीतलवाड़ की पूरी कहानी


Explained: समंदर में बाहुबली INS विक्रांत और आसमान में गरजता तेजस...दुनिया देख रही मेड इन इंडिया की ताकत