Kenya Terrorist Attack: केन्या के सोमालिया (Somalia) से सटे क्षेत्र में अल शबाब (Al-Shabaab) ग्रुप के आंतकियों ने पांच लोगों की हत्या कर दी. एएफपी ने रविवार (25 जून) को ये जानकारी दी. पुलिस ने कहा कि शनिवार (24 जून) को दक्षिण-पूर्व केन्या में लामू (Lamu) काउंटी के दो गांवों पर हथियारबंद हमलावरों के हमले में पांच लोगों की मौत हो गई. हमलावरों ने इस दौरान घरों को भी जला दिया. पुलिस ने इस घटना को आतंकवादी हमला बताया है.


केन्या के लामू क्षेत्र को लगातार हमलों का सामना करना पड़ा है. लामू सोमालिया के साथ लगती केन्या की सीमा के पास है और अल शबाब के लड़ाके केन्या पर सोमालिया से सैनिकों को वापस बुलाने के लिए दबाव डालने के प्रयासों के तहत क्षेत्र में अक्सर हमले करते रहते हैं. पुलिस ने कहा कि हमलावरों के एक ग्रुप ने रविवार सुबह लामू के सलामा और जुहुदी गांवों पर हमला किया है.  


लोगों को मारा, घरों में लगाई आग


पुलिस ने बताया कि आतंकियों ने कई लोगों की गला काटकर हत्या की है. जबकि एक व्यक्ति को गोली मारी है. पुलिस ने कहा कि हमले में मारे गए लोगों और अन्य निवासियों के घरों को आग लगा दी गई. जिसके बाद हमलावर पास के जंगल में भाग गए. एक चश्मदीद ने एएफपी को बताया कि अल-शबाब जिहादियों ने पांच नागरिकों की हत्या कर दी है, जिनमें से कुछ का सिर काटकर कर दिया गया है. हमला शनिवार शाम करीब 7:30 बजे हुआ था. 


सोमालिया में चल रहा है संघर्ष


आतंकी संगठन अल कायदा का सहयोगी अल शबाब सोमालिया में केंद्र सरकार को गिराने और अपना शासन स्थापित करने के लिए 15 वर्षों से लड़ रहा है. केन्या ने पहली बार 2011 में अल-कायदा से जुड़े आतंकवादियों से निपटने के लिए सोमालिया में सेना भेजी थी और अब वह इस समूह के खिलाफ अफ्रीकी संघ के सैन्य अभियान में एक प्रमुख भागीदार है. 


कई बार केन्या को बनाया निशाना


केन्या को इस दौरान कई जवाबी हमलों का सामना करना पड़ा है, जिसमें 2013 में नैरोबी के वेस्टगेट मॉल में आतंकी हमले में 67 लोगों की जान चली गई थी और 2015 में गरिसा विश्वविद्यालय पर हुए हमले में 148 लोग मारे गए थे. 


ये भी पढ़ें- 


Russia Wagner Conflict: रूस में वैग्नर के विद्रोह की अमेरिका को पहले से थी जानकारी, येवेनी प्रीगोझिन के साथ हुई सीक्रेट डील?