England: इंग्लैंड (England) के डोवर (England) में एक शख्स ने नए ब्रिटिश इमीग्रेशन सेंटर बॉर्डर फोर्स (New Border Force Centre) पर पेट्रोल बम (Petrol Bombs) फेंके और फिर आत्महत्या (Killed Himself) कर लिया. रॉयटर्स अनुसार, हमले के बाद शख्स (Man) ने अपने गले में एक खंभे से जुड़ी रस्सी बांध दी और खुद सुसाइड (Suicide) कर लिया. हमलावर एक धारीदार टॉप में एक सफेद रंग की गाड़ी में सेंटर तक पहुंचा. मामले की जांच की जा रही है. 


वहां मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हमलावर एक सफेद रंग की स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (SUV) में आया था. वो गाड़ी से बाहर निकला और एक के बाद एक करके लगातार तीन पेट्रोल बम फेंके, जिनमें से एक बम नहीं फटा. प्रत्यक्षदर्शी फोटोग्राफर ने आगे बताया कि हमले के बाद उस शख्स ने एक खंभे से जुड़ा फंदा अपने गले में बांध दिया और उस पर लटक कर अपनी जान दे दी. घटना के थोड़ी देर बाद ही मौके पर पुलिस पहुंची और पूरे इलाके की घेरेबंदी कर दी. 


ये भी पढ़ें:


कोरिया के सियोल में कैसे हुई मौत की हैलोवीन पार्टी? संकरी गलियों में चलती है नाइट लाइफ, चश्मदीदों ने बताई कहानी


South Korea: सियोल में 'जानलेवा' हैलोवीन पार्टी- 120 लोगों की मौत, भगदड़ में कई लोगों को कार्डियक अरेस्ट आया